जाने इस पोस्ट में क्या-क्या है
Bihar Chowkidar Vacancy 2024 : अगर आप भी 10वीं पास है चौकीदार के पद पर सरकारी नौकरी करना चाहेत है तो आज का हमारा यह लेख आपके लिए है. क्योंकि हम, आपके लिए समाहरणालय, अरवल ( जिला सामान्य शाखा ) मे चौकीदार की सरकारी नौकरी पाने का सुनहर अवसर लेकर आय़े है और हम आप सभी को अपने इस लेख में विस्तार से Bihar Chowkidar Vacancy 2024 के बारे में बतायेगे जिसके लिए आपको हमारे इस लेख को पूरा पढ़ना होगा.
हम आपको बता दें कि, गृह आरक्षी विभाग में माननीय उच्च न्यायालय पटना के द्वारा पारित न्यायादेश में चौकीदार के पद पर भर्ती के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया हैं इच्छुक सभी उम्मीदवार 29 जून से 20 जुलाई 2024 तक ऑफलाइन माध्यम से अपना आवेदन कर सकते हैं.
Bihar Chowkidar Vacancy 2024: रिक्त पदों की संख्या
आपको बता दें कि, इस Bihar Chowkidar Vacancy 2024 के तहत कुल 223 पदों भर्ती निकाली गई हैं.
Category | Vacancy Details |
UR | 48 |
UR ( Women ) | 26 |
SC | 25 |
SV ( Women ) | 14 |
ST | 05 |
ST ( Womern ) | 02 |
EBC | |
EBC ( Women ) | 28 |
EWS | 14 |
EWS ( Women ) | 08 |
Total | 223 Vacancies |
Bihar Chowkidar Vacancy 2024: आवेदन शुल्क
अगर आप भी बिहार चौकीदार भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपको बता दें इस भर्ती में कोई आवेदन शुल्क नहीं लग रहा है.
यह भी पढ़ें: ग्रुप सी और डी की नई भर्ती जारी, यहां से भरें फॉर्म
बिहार चौकीदार भर्ती के लिए आयु सीमा
Bihar Chowkidar Vacancy 2024 में आवेदक करने के लिए आयु सीमा निर्धारित किया गया है. इसके अनुसार अनारक्षित वर्ग (पुरुष) की 37 वर्ष, अनारक्षित वर्ग (महिला), पिछड़ा वर्ग और अत्यंत पिछड़ा वर्ग (पुरुष एवं महिला) की 40 वर्ष और अनुसूचित जाति और अनुसूचित जन जाति (पुरुष एवं महिला) की 42 वर्ष अधिकतम उम्र होनी चाहिए तथा आयु की गणना 01 जुलाई 2024 के आधार पर होगी.
Bihar Chowkidar Vacancy 2024: शैक्षणिक योग्यता
हम आप सभी इच्छुक उम्मीदवारों को बता दे की, Bihar Chowkidar Vacancy 2024 के तहत आवेदन करने के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास होनी चाहिए.
बिहार चौकीदार भर्ती चयन प्रक्रिया
इस भर्ती में अभ्यर्थी का चयन 10वीं कक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर बनाई गई मेघा सूची के मुताबिक होगा.
Bihar Chowkidar Vacancy 2024: आवश्यक दस्तावेज
- विहित प्रपत्र में आवेदन पत्र,
- शैक्षणिक प्रमाण पत्र,
- निवास प्रमाण पत्र,
- जाति प्रमाण पत्र ( केवल आरक्षण का दावा करने वाले पर लागू ),
- अपडेटेड आचरण प्रमाण पत्र ( पुलिस अधीक्षक द्वारा निर्गत ),
- साईकिल चलाने संबंधी स्व – घोषणा पत्र ( महिला उम्मीदवारों के लिए लागू नहीं ),
- दिव्यांग प्रमाण पत्र ( ( दिव्यांगता का दावा करने वाले पर लागू ),
- हाल का अतिरिक्त 2 रंगीन फोटोग्राफ ( फोटोग्राफ के पीछे विज्ञापन संख्या, पद का नाम, नाम व पूरा पता लिखें ) और
- आवेदक का आधार कार्ड आदि.
बिहार चौकीदार भर्ती आवेदन करने की प्रक्रिया
सभी इच्छुक आवेदक जो कि, Bihar Chowkidar Recruitment हेतु आवेदन करना चाहते है वे इन स्टेप्स को फॉलो करेक अप्लाई कर सकते है जो कि, इस प्रकार से हैं –
Bihar Chowkidar Recruitment हेतु आवेदन करने के लिए पहले आपको इसके आधिकारिक वेबसाइट जाना होगा.
आधिकारिक वेबसाइट के होमपेज पर जाकर न्यूज़ सेक्शन में जाकर संबधित अधिसूचना डाउनलोड करके पढ़ें.
इसके बाद अधिसूचना में दिए गये आवेदन फॉर्म का प्रिंटआउट निकालें.
अब इसे ध्यानपूरक भरकर फोटो लगाकर और अधिसूचना में मांगे गये सभी दस्जावेजों को संलग्न करके लिफाफे में डालकर सीधे निबंधित डाक या स्पीड पोस्ट द्वारा नीचे दिए गये पत्ते पर भेज दें.
पता: जिला नियोजनालय कार्यालय, अरवल ब्लॉक कैम्पस, अरवल पिन कोड 804401
Link
यह भी पढ़ें: खोलें डेयरी फॉर्म मिलेगी 75% से 50% की सब्सिडी, ऐसे होगी बंपर कमाई
________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये जुड़ जाइए
Whatsapp Group 👉 | Click Here |
Follow on Google 👉 | Click On Star |