WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Agniveer Scheme 2024 : अग्निवीरों को मिला बड़ा तोहफा! अबसे 10% आरक्षण सहित मिलेगी ये सुविधाएं

Facebook
WhatsApp
Telegram

Agniveer Scheme 2024 : Modi Government ने बड़ा ऐलान किया है. पूर्व अग्निवीरों अर्थात् Ex-Agniveers को CISF में 10% Reservation और Physical Test में छूट मिलेगी. Border Security Force- BSF में भी अग्निवीरों को छूट मिलेगी.

Agniveer Scheme 2024 : CISF ने शुरू की तैयारी

मिली जानकारी के अनुसार, Central Industrial Security Force- CISF ने इसके लिए तैयारी भी शुरू कर दी है. फैसले के आधार पर CISF जल्द ही भर्तियों के लिए ये नया नियम / New Rule लागू करेगी.

Agniveer Scheme 2024

10वीं, 12वीं या स्नातक की डिग्री पर सरकारी नौकरी से सम्बंधित कोई भी जानकारी न छूटे इसके लिए आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ जाए – यहां क्लिक करें

Agniveer Scheme 2024 : पूर्व अग्निवीरों को मिलेगा 10% आरक्षण का लाभ

Border Security Force- BSF के डीजी नितिन अग्रवाल ने बताया कि सैनिक हम तैयार कर रहे हैं, इससे अच्छा कुछ नहीं हो सकता है. Ex-Agniveers को भर्ती में 10% Reservation का लाभ दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें : IPR Apprentice New Vacancy 2024

Agniveer Scheme 2024 : फिजिकल टेस्ट परीक्षा में मिलेगी छूट

Central Industrial Security Force- CISF की महानिदेशक नीना सिंह ने इस फैसले को लेकर बताया है कि Union Home Ministry ने CAPF में पूर्व अग्निवीरों की भर्ती को लेकर बड़ा कदम उठाया है.

Central Industrial Security Force- CISF की ओर से भी सारे इंतजाम कर लिए गए हैं. कांस्टेबलों की 10% रिक्तियां Ex-Agniveers के लिए आरक्षित की जाएगी. उन्हें Physical Test Exam में छूट दी जाएगी.

Agniveer Scheme 2024 : कब हुई थी अग्निपथ योजना की शुरुआत

आपको बताते चलें Modi Government ने Agnipath Scheme की शुरुआत June, 2022 में की थी. इसमें 17 से 21 वर्ष की आयु वर्ग के युवाओं को 4 साल के लिए सेना में भर्ती करने का प्रावधान किया गया था.

इनमें से 25 प्रतिशत को 15 और वर्षों के लिए बनाए रखने का प्रावधान है. Modi Government ने बाद में Maximum Age Limit को बढ़ाया और 23 वर्ष कर दिया. (Ex-Agniveers Reservation)

ये भी पढ़ें : NHAI Vacancy 2024

Congress सहित कई विपक्षी दल इस Agnipath Scheme को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साध रहे हैं. वे सवाल उठा रहे हैं कि 4 साल का कार्यकाल समाप्त होने के बाद 75 प्रतिशत अग्निवीरों का क्या होगा,

क्योंकि कुल भर्तियों में से केवल 25 प्रतिशत ही 15 साल तक बने रहेंगे. (Agnipath Scheme)

Agniveer Scheme 2024

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये जुड़ जाइए

Whatsapp Group 👉Click Here
Follow on Google 👉Click On Star

Job By Education

Most Important