WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Bihar Board 11th Admission 2023-25 Online Apply Link, Date, OFSS Inter Application, Eligibility

Facebook
WhatsApp
Telegram
सरकारी नौकरी Whatsapp ग्रुप में जुड़े
यहां क्लिक करें

Bihar Board 11th Admission 2023: आज हम आप सभी Bihar Board के विद्यार्थियों को Bihar School Examination Board के OFSS के ओर से

Bihar Board Inter Admission 2023 को लेकर विभाग ने Notification जारी किया गया हैं इस Official Notice में यह जानकारी दी गयी हैं

की Bihar Board Inter Admission 2023 के लिए आवेदन 17/05/2023 से शुरू किया जा चुका है. वैसे छात्र एवं छात्रा जिन्होंने इस वर्ष 10th की परीक्षा उत्तीर्ण किये हैं

उन सभी के लिए अच्छी खबर हैं. की Bihar Board ने 10th पास अभ्यार्थी के लिए इंटर में एडमिशन के लिए तारीख की घोषणा कर दी हैं.

Bihar Board 11th Admission 2023 – एक नज़र

Name of The BoardBihar Board
Article NameBihar Board 11th Admission 2023
Article typeAdmission
Class11th
Academic Session2023-2024
Required Educational Qualification?10th Passed
Notification Release16-05-2023
आवेदन प्रक्रिया को कब से शुरु किया जायेगा?17 मई, 2023 से आवेदन प्रक्रिया को शुरु किया जायेगा
पहले ऑनलाइन आवेदन की अन्तिम तिथि क्या है?26 मई, 2023 तक आवेदन किया जा सकेगा।
बिहार बोर्ड द्वारा ऑनलाइन आवेदन की नई तिथियांदाखिला हेतु ऑनलाइन आवेदन करने की नई तिथि
1 जून, 2023
दाखिला हेतु ऑनलाइन आवेदन करने की नई अन्तिम तिथि
07 जून, 2023
ऑनलाइन आवेदन की बढाई गई अन्तिम तिथि?June 16, 2023
आवेदन शुल्क आवेदन शुल्क –₹ 150 रुपय
विद्यालय / महाविद्यालय शुल्क – ₹ 200 रुपय
कुल आवेदन शुल्क – ₹ 350 रुपय
चयन प्रक्रियामेरिट वार
सुधार विंडो चालू होगीFrom 1st June, 2023 To 7th June, 2023
सामान्य आवेदन प्रपत्र एंव सामान्य सूची पत्र को वेबसाइट पर अपलोड किया जायेगा16th May, 2023 On 2 PM
Help Line Number0612 22 3000 9

Live Update क्या है – Bihar Board 11th Admission 2023?

आईए अब आपको हम कुछ बिंदुओं की मदद से नीचे Bihar Board 11th Admission 2023 के अंतर्गत जारी Live Update के बारे मे बताएंगे जो कि, इस प्रकार सें है –

  • बिहार बोर्ड के शैक्षणिक सत्र 2022-2024 के तहत इंटर मे नामांकित 11वीं कक्षा के विद्यार्थियो के लिए वार्षिक परीक्षा का आयोजन मई, 2023 मे किया जायेगा,
  • ताजा मिले जानकारी के मुताबिक, पटना जिला में ही अकेले 2.22 लाख रिक्त 11वीं कक्षा के शीटों पर दाखिला लिया जायेगा,
  • आपको बता दे कि, पटना जिला मे बिहार मैट्रिक बोर्ड परीक्षा, 2023 को पास करने वाले विद्यार्थियों की कुल संख्या 79,641 है जिसमे से 41,593 छात्राओं ने वहीं 38,048 छात्राो ने परीक्षा पास की थी, इस लिहाज से रिक्त सीटों की संंख्या अत्यधिक है,
  • साथ ही साथ आपको यह भी बताते चलें कि, 11वीं कक्षा मे नामांकन हेतु पटना जिले के कुल 535 स्कूलो व कॉलेजो मे नामांकन लिए जाने की व्यवस्था की गई हैं
  • अन्त में, जल्द ही Bihar Board Patna द्वारा कक्षा 11वीं में नामांकन हेतु New Update जारी की जाएगी। जिसकी पूरी Live Update समय समय पर हम आपको प्रदान करेगे ताकि आप बेहद ही आसानी से 11वीं कक्षा मे दाखिला ले सकें।

उपरोक्त सभी बिंदुओ के माध्यम से बिहार बोर्ड के तरफ से जारी पूरी लाइव अपडेट हमने आपको प्रदान की ताकि आप इसका पूरा लाभ उठा सकें।

Bihar Board 11th Admission 2023 Official Notice

हम आप सभी को बता दें की, Bihar Board 10th 2023 के Result 1 March 2023 को जारी हुआ था. Result जारी होने के बाद उत्तीर्ण छात्र एवं छात्रा इंटर में Bihar Board Inter Admission 2023 के लिए इंतजार कर रहे हैं.

BSEB के द्वारा 11th में Admission के लिए Online आवेदन की तिथि तय कर दी गयी हैं. अभ्यार्थी तय तारीख तक Bihar Board 11th Admission 2023 के लिए आवेदन कर सकते हैं.

Bihar Board 11th Admission Application fee 2023

Bihar Board Matriculation Exam में उत्तीर्ण छात्र एवं छात्रा के लिए विभाग के तरफ से 11th में Admission

OFSS Bihar Inter Admission 2023 के लिए आवेदन शुल्क सभी वर्ग के अभ्यार्थी के लिए 350/- ही निर्धारित की गयी हैं.

हम आप सभी को बता दें कि, विद्यार्थी अगर अपने ही स्कूल में Bihar Board 11th Admission लेगें तो उन्हें 11th का नामाकंन शुल्क नहीं देना पड़ेगा. उनका नामाकंन नि:शुल्क होगा. यह इसी सत्र से सभी स्कूलों में लागु किया जायेगा.

वही अनुसूचित जाति और जनजाति के छात्रों को शिक्षण शुल्क और विकास शुल्क नहीं लिया जायेगा.

सरकारी नौकरी Whatsapp ग्रुप में जुड़े
यहां क्लिक करें

Bihar Board 11th Admission 2023 Education qualification

हम आप सभी को बता दें कि, जिन्होंने इस बार हुई Bihar Board 10th Examination 2023 में उत्तीर्ण हुए है वे OFSS Bihar Board Inter Admission 2023 के लिए आवेदन कर सकते है.

READ MORE  NABARD Grade A Recruitment 2024 : असिस्टेंट मैनेजर के पदों पर नई भर्ती, करें फटाफट आवेदन

इसके अलावा CBSE और ICSE से जो भी छात्र एवं छात्रा उत्तीर्ण हुए हैं वे भी OFSS Bihar Board Inter Admission 2023 के लिए आवेदन कर सकते हैं.

इसमें पटना जिले से लगभग 20 से 25 हजार छात्र और छात्राएं निजी बोर्ड से शामिल हुते है. Bihar Board द्वारा निजी स्कूल के छात्रो के लिए अलग से तिथि निकाली जाती है.

BSEB, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE), भारतीय माध्यमिक शिक्षा प्रमाणपत्र (ICSE) या किसी अन्य राष्ट्रीय / राज्य बोर्ड से

मैट्रिक या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले छात्र प्रवेश के लिए OFSS Bihar Board Inter Admission Online आवेदन करने के पात्र हैं.

Bihar Board 11th Admission 2023 Important Dates

  • Start date for online apply :- 17/05/2023
  • Last date for online apply :- 26/05/2023
  • Apply Mode :- Online

Category Wise Reservation Details of Bihar Board 11th Admission 2023?

बिहार सरकार की अधिसूचना के अनुसार विघालयो एंव महाविद्यालयो में आरक्षण निम्नवत रहेंगे

कोटिआरक्षण
अनुसूचित जाति16%
अनुसूचित जनजाति1%
अत्यन्त पिछड़ा वर्ग18%
पिछड़ा वर्ग12%
पिछड़े वर्ग की महिला 3%
आर्थिक रुप से कमजोर वर्ग10%

Bihar Board 11th Inter Admission 2023 कौन सा संकाय चुने ?

Bihar School Examination Board के तरफ से आयोजित मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2023 में उत्तीर्ण हुए हैं उन्हें मुख्य विषय का चुनाव करना होगा.

विद्यार्थियों को कला विज्ञान एवं वाणिज्य विषयों में से किसी एक विषय का चुनाव करना होता है. जिस संकाय का चुनाव आप करते हैं उसी संकाय के अनुसार ही आपको अगली कक्षा में विषय पढ़ने होते हैं.

उदहारण के तौर पर अगर आप कला संकाय का चुनाव करते हैं तो आपको इतिहास, भूगोल, राजनीति विज्ञान, संगीत, मनोविज्ञान तथा अन्य विषय पढने होने.

इसी तरह अगर आप विज्ञान संकाय का चुनाव करते हैं तो आपको गणित, भौतिकी, रसायन जैसे विषय का अध्ययन करना होगा.

ठीक उसी प्रकार अगर आप वाणिज्य संकाय का चयन करते हैं तो आपको अकाउंट्स, बिजनेस स्टडीज, अर्थशास्त्र एवं अन्य संबंधित विषयों का अध्ययन करना होता है.

Bihar Board 11th Admission 2023 चयन प्रक्रिया

Bihar Board 11th Inter Admission 2023 के लिए विद्यार्थियों को OFSS के माध्यम से Online आवेदन करना होगा.

उसके बाद अभ्यार्थी जिस भी शैक्षणिक संस्थानों में Bihar Board 11th Admission 2023 लेना होता हैं उसका नाम बताना होता हैं.

यदि अभ्यार्थी 10th की परीक्षा में अच्छे नंबर से पास हुए हैं तो उनका चयन First Merit List में आता हैं उसी तरह 10th में नंबर कम होने पर विद्यार्थियों को दूसरी एवं तीसरी चयन सूची का इंतजार करना होगा.

Required Documents For OFSS Bihar Board 11th Admission Online Apply

  • Valid e-mail id
  • Valid contact number
  • Class 10th Passing Marksheet
  • Roll Code, Roll No and Date of Birth
  • Aadhaar No.
  • Cast Certificate
  • Income Certificate
  • Scanned image of the photograph
  • Scanned image of the signature

OFSS Bihar Board 11th Admission Required Documents

बिहार बोर्ड के 11वीं कक्षा मे दाखिला हेतु आवेदन करने के लिए आपको इन डॉक्यूमेंट की जरूरत होगी जो कि इस प्रकार से हैं –

  • TC / SLC ( Original )
  • Invitation Letter ( इन्विटेशन लेटर डाउनलोड )
  • 10th Marksheet
  • Provisional Certificate
  • Charactor Certificate
  • Cast Certificate
  • Income Certificate
  • Aadhar Card
  • Pasport Size Colour Photo
  • Other Documents (as per school rules)

How To Apply Online For Bihar Board 11th Admission 2023

  • Bihar Board 11th Admission 2023 के तहत आवेदन करने के लिए आपको इसके Official Website पर जाना होगा.
  • Official Website पर आपको Common Application form for Intermediate admission 2023 के Link पर Click करना होगा
  • Link पर Click करने के बाद एक नया पेज खुलकर सामने आएगा.
  • जहाँ पूछी गई सभी जानकारी को अच्छी तरह से भर कर विद्यालय/कॉलेज का चुनाव करना होगा.
  • उसके बाद मांगे गए सभी Document को Scan करके Upload करना होगा.

  • Document Upload करने के बाद अपने Category के अनुसार आवेदन शुल्क का भगतान करना होगा.
  • आवेदन शुल्क का भुगतान करने के बाद Submit पर Click करके Application Form को सेव कर ले.
  • उसके बाद भरे गए Application Form का एक प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास रख ले.

Bihar Board 11th Admission Direct Link

Apply LinkClick Here
Direct LinkClick Here
CAF Filled but OTP
not received
Click Here
Student LoginClick Here
NotificationClick Here
Final Common
Prospectus 2023
Click Here
Official WebsiteClick Here

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये जुड़ जाइए

Whatsapp Group 👉Click Here
Follow on Google 👉Click On Star

Bihar Board 11th Admission 2023 F&Q

1. What is The Last Date For Admission in 11th Class in Bihar Board 2023?

Bihar Board 2023 में 11th Admission की अंतिम 27 जुलाई, 2023 है छात्र Official Website के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

2. What is the last date for Bihar Board 12th Registration 2023?

BSEB ने हाल ही में Bihar Board 12वीं कक्षा परीक्षा 2023 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया को पूरा करने की अंतिम तिथि की घोषणा की है। सत्र 2023-2024 के लिए BSEB 12वीं कक्षा की परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 नवंबर 2023 है।

3. What is the fee for Bseb Inter admission?

OFSS प्रवेश फॉर्म 2023 इंटर भरने के लिए छात्रों को रुपये का शुल्क देना होगा. 350. OFSS बिहार द्वारा छात्र Bihar Board 11th Admission 2023 के लिए 10 से 20 संस्थानों में आवेदन कर सकते हैं। अंतिम Bihar Board 11वीं प्रवेश सूची 2023 और कट ऑफ अंक ofssbihar.in 2023 पर जारी किए गए हैं

4. When 11th admission will start in Bihar?

आज जारी ओएसएस बिहार 11वीं प्रवेश अधिसूचना के अनुसार, ऑनलाइन आवेदन और पंजीकरण बुधवार 17 मई, 2023 से शुरू होगा। आवेदन की अंतिम तिथि 26 मई, 2023 निर्धारित की गई है।

5. When to apply for Bihar Board 2023?

आज जारी ओएसएस बिहार 11वीं प्रवेश अधिसूचना के अनुसार, ऑनलाइन आवेदन और पंजीकरण बुधवार 17 मई, 2023 से शुरू होगा। आवेदन की अंतिम तिथि 26 मई, 2023 निर्धारित की गई है।

Job By Education

Most Important