WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

बिहार बोर्ड कक्षा 11वी मे Admission के लिए 1st Merit List जारी | Bihar OFSS Inter Admission 2021

Facebook
WhatsApp
Telegram

Bihar Board OFSS Inter Admission 2021 : बिहार बोर्ड इंटर मे Admission के लिए First Merit List OFSS Portal पर जारी कर दिया गया है। छात्र OFSS Portal या नीचे दिए गए Link से Merit List Download कर देख सकते हैं।

24 अगस्त तक होगा 11वी मे नामांकन

Merit List जारी होने के बाद बिहार के विभिन्न स्कूलों व कालेजों मे नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जायेगी। नामांकन 24 अगस्त तक लिया जायेगा। बिहार के 3600 संस्थानों के 17 लाख सीटों पर होगी नामांकन।

बिहार के विभिन्न संस्थानो मे इंटर मे नामांकन के लिए विद्दयार्थियो ने 19 जून 2021 से 10 अगस्त 2021 तक आवेदन किया था। इसमे बिहार बोर्ड समेत CBSE और ICSE Board के विद्दयार्थी भी शामिल थे। छात्र कम-से-कम 10 और अधिकतम 20 स्कूल व कालेज का नाम विकल्प के तौर पर दे सकते थे। एक बार 20 संस्थान का नाम देने के बाद विकल्प मे बदलाव नहीं हो सकता।

स्लाइडअप से बदले स्कूल-कालेज

प्रथम Merit List मे शामिल छात्रों का नामांकन गुरुवार से शुरू हो जायेगा। छात्र संबंधित संस्थान में नामांकन ले सकते हैं। Merit List मे शामिल छात्र 24 अगस्त तक आवंटित संस्थान मे अपना इंटिमेशन लेटर लेकर नामांकन ले सकते हैं।

Download Merit List Click Here

विद्दयार्थी अपना User Id डालकर इंटिमेशन लेटर डाउनलोड कर सकते हैं व संबंधित संस्थान में नामांकन ले सकते हैं।

प्रथम सूची में नाम नहीं तो 24 अगस्त तक भरे नया विकल्प

  • जिन विद्दयार्थियो का नाम प्रथम सूची में नहीं है वे 24 अगस्त तक नये विकल्प भर सकते हैं ताकि उन्हें दूसरे Merit List मे जगह मिल सके। छात्र कम-से-कम 10 व अधिकतम 20 विकल्प दे सकते हैं।
READ MORE  PM Internship Scheme 2024 : हर महीने मिलेगा 5000 रुपये, जाने मोदी सरकार की ये नई स्कीम

बोर्ड के अनुसार जो छात्र प्रथम मेरिट लिस्ट में आवंटित स्कूल या कालेज से संतुष्ट नहीं है वे स्लाइडअप के माध्यम से नया कालेज या Stream चुन सकते हैं। परंतु छात्र पहले आवंटित सीट पर Admission ले ले अन्यथा उनका नामांकन रद्द कर दिया जायेगा।

इस प्रक्रिया में कोई Extra Fee नहीं लगेगा।

BSEB Inter Admission First Merit List 2021 : इंटर सत्र 2021-23 में नामांकन के लिए फर्स्ट मेरिट लिस्ट जारी, छात्र-छात्राएं इस इस डाइरेक्ट लिंक से चेक करें अपना नाम

कैसे करें नामांकन के लिए आवेदन

इंटर मे नामांकन के लिए छात्र वसुधा केंद्र पर फार्म संख्या 5 व जिला निबंधन सह परामर्श केंद्र पर फार्म संख्या 7 भरेगे। इंटर मे नामांकन के लिए OFSS Website पर नामांकन फार्म Upload कर दिया गया है। साथ ही 2020 का विभिन्न संस्थाओं का Cutoff भी जारी कर दिया गया है। इससे छात्रों को कालेज Select करने मे आसानी होगी।

आवेदन करते समय छात्र अपना मोबाइल नंबर और Email Id जरूर दे। एक Mobile No. व Email id का इस्तेमाल केवल एक ही फार्म भरने के लिए करें।

छात्र विकल्पों का चयन काफी सावधानी से करें क्योंकि OFSS पर एक बार फार्म भरने के बाद उसमें बदलाव नहीं किया जा सकता।

बोर्ड ने सभी कालेजों की संकायवार सीटों की संख्या जारी किए

बिहार बोर्ड ने सभी कालेजों के संकायवार सूची भी OFSS website पर जारी कर दी है।

स्कूल व कालेजों की संकायवार सूची Click Here

Important Links for Bihar Inter Admission 2021

Merit List NoticeClick Here
Official NotificationClick Here
Admission InfoClick Here
Official OFSS WebsiteClick Here

Job By Education

Most Important