WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Bihar Free Training Scheme 2023: नये बैच हेतु आवेदन प्रक्रिया की हुई शुरुआत, ऐसे करें आवेदन

Facebook
WhatsApp
Telegram

Bihar Free Training Scheme 2023 : अगर आप भी उपेंद्र महारथी शिल्क अनुसंधान संगठन से फ्री शिल्प ट्रैनिंग ले कर अपना रोजगार शुरू करना चाहते है तो हम, आप सभी के लिए इस संगठन मे Admission का सुनहरा अवसर लेकर आये है इसके तहत हम, आप सभी को इस लेख मे पूरे विस्तार से Bihar Free Training Scheme 2023 से जुड़ी जानकारी देंगे.

Training Scheme 2023 को समर्पित इस लेख में हम आप सभी को बता देना चाहते है कि, Bihar Free Bihar Free Training Scheme 2023 के तहत सभी शाखाओं मे रिक्त कुल 400 सीटों पर Admission लिया जायेगा जिसके लिए आप सभी उम्मीदवार 15 June, 2023 ( ऑनलाइन आवेदन की अन्तिम तिथि ) तक आवेदन कर सकते है.

सरकारी नौकरी Whatsapp ग्रुप में जुड़े
यहां क्लिक करें

Bihar Free Training Scheme 2023 – Overview

Name of organizationUpendra Maharthi Craft Research Institute, Patna
Training Course06 Months (July to December, 2023) Free Advanced Training in Handicrafts
Article NameBihar Free Training Scheme 2023
Total Number of Vacancy Seats400 Seats
Mode of ApplicationOnline
Last Date of Application15 june, 2023

Bihar Free Training Scheme 2023?

Upendra Maharathi Shilp Anusandhan Sansthan से जुड़ी पूरी जानकारी इस लेख की सहायता से हम, आप सभी को देना चाहते है कि, उपेंद्र महारथी शिल्प संगठन द्वारा July – December, 2023 Batch के लिए दाखिला प्रक्रिया को शुरु कर दिया गया है और इसीलिए हम, आप सभी इच्छुक युवाओं को विस्तार से Bihar Free Training Scheme 2023 के बारे मे बतायेगे.

आप सभी को बता दें कि, Bihar Free Training Scheme 2023 मे Admission हेतु आवेदन करने के लिए आप सभी को Online आवेदन करना होगा इसमें आप सभी को कोई परेशानी ना हो इसके लिए हम, आप सभी को Bihar Free Training Scheme 2023 में Admission हेतु आवेदन करने की पूरी आवेदन प्रक्रिया की जानकारी देंगे ताकि आप इस कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम मे आवेदन कर सके.

शाखा के अनुसार रिक्तियों का विवरण – Bihar Free Training Scheme 2023?

Branch Name Number of Vacancy Seats
Madhubani ( Mithila ) Painting50 Seats
Tikuli Petting25 Seats
Manjusha Painting25 Seats
Papier Mache Craft20 Seats
Mrinmay (Terracotta)20 Seats
Applique / Embroidery20 Seats
Wooden toy20 Seats
Dyeing / Printing (Block Printing)20 Seats
Leather Craft20 Seats
Knitting Yarn20 Seats
Stone20 Seats
Craft Metal Craft20 Seats
Numismatics20 Seats
Ceramic Branch20 Seats
Venu Shilp20 Seats
Sujani Branch20 Seats
Doll branch20 Seats
Jute Branch20 Seats
Total number of vacant seats400 Seats

Bihar Free Training Scheme 2023 – आकर्षक लाभ एंव फायदें क्या है?

हम, आप सभी को विस्तार के साथ Bihar Free Training Scheme 2023 के तहत मिलने वाले फायदों के बारे में बताएंगे जो कि, इस प्रकार से हैं –

  • हर महीने 1000 रूपया की छात्रवृृति,
  • पटना नगर निगम क्षेत्र से बाहर के 110 महिला प्रशिक्षणार्थियों को छात्रावास आवंटित होने की स्थिति में भोजन एवं अल्पाहार के लिए हर महीने 1500.00 (पन्द्रह सौ) रूपया की राशि अलग से दी जायेगी,
  • पुरूष प्रशिक्षणार्थियों के लिए छात्रावास सुविधा नही दी जाएगी है,
  • पटना नगर निगम क्षेत्र से बाहर के पुरूष प्रशिक्षणार्थियों को आवासीय एवं भोजन आदि हर महीने 2000.00 (दो हजार) रूपया की राशि दी जायेगी और
  • निशुल्क प्रशिक्षण एवं निशुल्क प्रशिक्षण सामग्री दी जायेगी.
READ MORE  NABARD Grade A Recruitment 2024 : असिस्टेंट मैनेजर के पदों पर नई भर्ती, करें फटाफट आवेदन

Bihar Free Training Scheme 2023: आवेदन संबंधी महत्वपूर्ण दिशा निर्देशो

आप सभी Bihar Free Training Scheme 2023 के तहत अपना – अपना Registration करना चाहते है उन्हें कुछ दिशा – निर्देशो को पूरा करना होगा जो कि, इस प्रकार से हैं –

  • आवेदक/आवेदिका अपना आवेदन पत्र अधोलिखित विहित प्रपत्र में समर्पित करेंगे,
  • Online Application दिनांक 15.06.2023 तक स्वीकृत किया जायेगा,
  • प्रशिक्षणार्थियों का चयन प्रायोगिक / योग्यता प्रमाण-पत्र की जाँच के आधार पर किया जायेगा। दिनांक 21.06.2023 को पूर्वाहन 10:30 बजे से संस्थान के संबंधित शाखाओं में आवेदक / आवेदिकाओं का प्रायोगिक / साक्षात्कार परीक्षा ली जायेगी, जिसमें सभी प्रमाण-पत्रों यथा आवासीय,
  • आधार कार्ड, शैक्षणिक प्रमाण-पत्र की मूल प्रति एवं छायाप्रति की एक Copy के साथ उपस्थिति जरूरी है,
  • चयनित प्रशिक्षणार्थियों का प्रशिक्षण सत्र 1 July 2023 से शुरू होगा.
  • आवेदक/आवेदिका को बिहार के निवासी होने का कोई प्रमाण-पत्र देना जरूरी होगा.

अनिवार्य पात्रता / योग्यता क्या चाहिए – Bihar Free Training Scheme 2023?

Bihar Free Training Scheme मे आवेदन करने के लिए आपको कुछ योग्यताओं // पात्रताओं को पूरा करना होगा जो कि, इस प्रकार से हैं –

  • आवेदक/आवेदिका की शैक्षणिक योग्यता सप्तम वर्ग उत्तीर्ण होना चाहिये,
  • उम्र-आवेदक/आवेदिका की आयु सीमा 16 से 40 वर्ष के बीच होना चाहिये। आयु का निर्धारण दिनांक 30.06.2023 से किया जायेगा और
  • संस्थान में पूर्व में प्रशिक्षण प्राप्त आवेदक/आवेदिका का चयन किया जाएगा. पर कोई लाभ देय नही होगी आदि.

How to Apply Online Bihar Free Training Scheme 2023?

आप सभी बेरोजगार युवक – युवतियां जो कि, Bihar Free Training Scheme 2023 मे पंजीकरण करना चाहते है उन्हें इन Steps को Follow करना होगा जो कि, इस प्रकार से हैं –

  • Bihar Free Training Scheme 2023 मे अपना Free Registration करने के लिए आप सभी बेरोजगार युवाओं को Upendra Maharathi Shilp Anusandhan Sansthan की Official website के इस Direct Link of Online Application Page पर आना होगा
  • इस पेज पर आपको Apply For The Session July – Dec, 2023 का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको Click करना होगा,
  • Click करने के बाद इसका दिशा – निर्देशो वाला पेज खुलेगा
  • अब यहां पर Online Form भरने के लिए दिए गए लिंक पर Click करें :- Online Application Form For Session July-Dec 2023 का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको Click करना होगा,

  • Click करने के बाद आपके सामने इसका Application Form खुल जायेगा
  • अब आपको इस Application Form को भरना होगा,
  • मांगे जाने वाले सभी दस्तावेजो को Scan करके Upload करना होगा और
  • अन्त में, आपको Submit के Option पर Click करना होगा जिसके बाद आवेदन की रसीद मिल जायेगी जिसे आपको प्रिंट करके सुरक्षित रखना होगा.

बताएं गए सभी Steps को Follow करके आप आसानी से Bihar Free Training Scheme 2023 मे आवेदन कर सकते है.

IBihar Free Training Scheme : Important Link

Official WebsiteClick Here
Direct Link To Apply OnlineClick Here

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये जुड़ जाइए

Whatsapp Group 👉Click Here
Follow on Google 👉Click On Star

Job By Education

Most Important