WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Bihar Krishi Vibhag Yojana 2023: अपने जमीन पर करवायें मनचाहा काम, सरकार देगी 90% तक सब्सिडी, जाने कैसे

Facebook
WhatsApp
Telegram

Bihar Krishi Vibhag Yojana 2023: अगर आप बिहार के रहने वाले हैं और आपकी अपनी जमीन या सामुदायिक भूमि पर कोई काम करवाने की सोच रहे है जिसके लिए आप 90% से 100% की Subsidy लेना चाहते है तो हमारा यह लेख आप सभी के लिए काफी फायदेमंद साबित होने बाला है. इस लेख में हम, आप सभी को पूरे विस्तार से Bihar Krishi Vibhag Yojana 2023 के बारे में बतायेगे.

Bihar Krishi Vibhag Yojana 2023 को समर्पित अपने इस लेख में हम आप सभी को बता दें कि, Bihar Krishi Vibhag Yojana 2023 मे आवेदन करने के लिए आप सभी किसानों के पास अपने साथ अपना किसान/किसान समूह के प्रधान का पंजीकरण संख्या (DBT) रखना जरूरी है ताकि आप सभी किसान भाई आसानी से पंजीकरण कर सके और Bihar Krishi Vibhag Yojana का लाभ ले सकें.

सरकारी नौकरी Whatsapp ग्रुप में जुड़े
यहां क्लिक करें

Bihar Krishi Vibhag Yojana 2023 – एक नज़र

State NameBihar
Article NameBihar Krishi Vibhag Yojana 2023
Article TypeGovernment Scheme
Who Can Apply?Only Farmers of Delected Districts of Bihar Can Apply.
Farmers of Which Districts of Bihar Can Apply?The Complete List of Delected Districts is Given in the Article.
How Much Subsidy90% to 100% Subsidy Will be Provided.
Mode of ApplicationOnline
Last Date For Online ApplicationApplications Will be Accepted Till The Target is Achieved.

Bihar Krishi Vibhag Yojana 2023?

Bihar Krishi Vibhag Yojana को समर्पित अपने इस लेख में हम, आप सभी किसान भाई – बहनो को बताना चाहते है की, जो अपनी जमीन पर कोई काम करवाना चाहते है और Subsidy का लाभ लेना चाहते है उन्हें हम, अपने इस लेख की सहायता से पूरे विस्तार से Bihar Krishi Vibhag Yojana 2023 से जुड़ी तमाम जानकारी विस्तार से देंगे.

हम आप सभी को बता दें कि, Bihar Krishi Vibhag Yojana 2023 मे तहत अपनी जमीन पर कार्य करवाने और Subsidy का लाभ के लिए आप सभी को Online प्रक्रिया द्वारा आवेदन करना होगा जिसमे आप सभी को कोई परेशानी ना हो इसके लिए हम, आप सभी को पूरी Online आवेदन प्रक्रिया की जानकारी देंगे ताकि आप आसानी से Bihar Krishi Vibhag Yojana मे आवेदन कर सके.

Bihar Krishi Vibhag Yojana 2023 – लाभ एंव फायदें क्या है?

अब हम, आप सभी को कुछ बिंंदुओं की सहायता से मिलने वाले लाभों के बारे में बतायेगे जो कि, इस से प्रकार से हैं –

Bihar Krishi Vibhag Yojana 2023 – इन जिलो के किसानों को मिलेगा लाभ?

  • बांका, मुंगेर, जमुई, नवादा, गया औरंगाबाद, रोहतास, कैमूर, लखीसराय, शेखपुरा, नालन्दा, पटना, जहांनाबाद, अरबल, बक्सर, भोजपुर एंव भागलपुर जिला के किसानों को Bihar Krishi Vibhag Yojana का प्रदान की जायेगा.

Bihar Krishi Vibhag Yojana 2023 के तहत किसानों को क्या मिलेगा?

  • Bihar Krishi Vibhag Yojana के तहत आर्थिक रुप से कमजोर किसान जो कि, अपनी जमीन पर कोई कार्य जैसे कि, खेतो की मेड़बंदी, बड़े एंव छोटे आकार के तालाबों का निर्माण और भूमि समतलीकरण का कार्य करवाना चाहते है उन्हें बिहार सरकार द्वारा मजदूर दिये जायेगे और साथ ही 90% की Subsidy अर्थात्त कार्य की कुल लगात मे आपको 90% की छूट दी जायेगी ताकि आपका काम पूरा हो सके और आपका सामाजिक – आर्थिक विकास हो.
  • वहीं, उपरोक्त जिलो के नागरिक यदि सामुदायिक हित के लिए किसी सामुदायिक भूमि पर कोई काम करवाना चाहते है तो उन्हें पूरे 100% की Subsidy दी जायेगी ताकि पूरे समुदाय का सतत विकास हो.
READ MORE  SSC CGL Vacancy 2024 : 17727 पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि बढ़ी, Apply Now

कितने रुपयो का मिलेगा अनुदान – Bihar Krishi Vibhag Yojana 2023?

भूमि का प्रकार अनुदान राशि
निजी भूमि पर कराये जाने वाले 90% का अनुदान दिया जायेगा
सामुदायिक भूमि पर कराये जाने वाले काम के लिए100% का अनुदान दियाा जायेगा

योजना मे आवेदन करने के लिए किन दिशा – निर्देशो का पालन हेै जरुरी

Bihar Krishi Vibhag Yojana 2023 मे आवेदन करने के लिए आप सभी को कुछ दिशा – निर्देशो का पालन करना होगा जो कि, इस प्रकार से है –

  • इस Portal के माध्यम से उन्ही किसानों द्वारा किया गया आवेदन स्वीकार किया जायेगा जो योजना से भूमि जल संरक्षण अथवा सिंचाई से जुड़ी कार्यो / लाभ के लिए आवेदन करेंगे,

  • Bihar Krishi Vibhag Yojana का लाभ सिर्फ पंजीकृत किसान या किसान समूह को ही मिलेगा,
  • किसान DBT Portal के माध्यम से Online आवेदन 13 अंकों के पंजीकरण संख्या की सहायता से करेंगे,
  • Online आवेदन के साथ जमीन दात्स्तावेज (LPC/ रशीद), लाभुक कृषकों की सूचि, लाभुकों के समूह गठन सम्बंधित बैठक की कार्यवाही संलग्न करना जरूरी होगा,
  • Online आवेदन OTP आधारित होगा,
  • किसान के आवेदन करने से ले कर भुगतान लेने तक की सभी प्रक्रिया की जानकारी समय – समय पर आवेदक किसान को SMS के द्वारा दी जाएगी और
  • Bihar Krishi Vibhag Yojana का लाभ लाभुक किसान को सरकार द्वारा निर्धारित अनुदानित दर पर ही दिया जायेगा आदि.

How to Apply Online In Bihar Krishi Vibhag Yojana 2023?

बिहार राज्य के सभी किसान जो कि, Bihar Krishi Vibhag Yojana मे आवेदन करना चाहते है उन्हें इन स्टेप्स को फॉलो करके आवेदन करना होगा जो कि, इस प्रकार से हैं –

  • Bihar Krishi Vibhag Yojana 2023 मे, Online आवेदन करने के लिए आपको इसकी आधिकारीक वेबसाइट के होम – पेज पर आना होगा जो कि, इस प्रकार का होगा –
  • होम – पेज पर आपको आवेदन करे का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको Cilck करना होगा,
  • Cilck करने के बाद इसका Application Form खुल जायेगा जो कि, इस प्रकार का होगा –

  • अब आपको इस Application Form को भरना होगा,
  • मांगे जाने वाले सभी दस्तावेजो को Scan करके Upload करना होगा औऱ
  • अन्त में, आप सभी को Submit के Option पर Click करना होगा जिसके बाद आपको आवेदन की रसीद मिल जायेगी जिसे आपको प्रिटं करके सुरक्षित रखना होगा.

बताएं गए सभी Steps को Follow करके आप आसानी से Bihar Krishi Vibhag Yojana में आवेदन कर सकते है.

Important Link

Official WebsiteClick Here
Direct Link To Apply OnlineClick Here

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये जुड़ जाइए

Whatsapp Group 👉Click Here
Follow on Google 👉Click On Star

बिहार में ट्रैक्टर पर सब्सिडी कितना है?

इसी सिलसिले में बिहार सरकार ने भी किसानों को ट्रैक्टर रीपर खरीदने पर 50 फ़ीसदी सब्सिडी देने का निर्णय लिया है. बिहार सरकार ने यह फैसला राज्य कृषि यंत्रिकरण योजना के तहत लिया है. रीपर पर सब्सिडी के लिए किसान ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. हालांकि इस योजना का लाभ पाने के लिए आपको 31 दिसंबर 2022 से पहले आवेदन करना होगा.

कृषि के लिए सरकार की 5 योजनाएं कौन सी हैं?

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (पीएमएफबीवाई), मौसम आधारित फसल बीमा योजना (डब्ल्यूबीसीआईएस), नारियल पाम बीमा योजना (सीपीआईएस) और प्रायोगिक एकीकृत पैकेज बीमा योजना (यूपीआईएस) (45 जिले)। यदि आप अधिसूचित फसलों के लिए फसल ऋण लेते हैं तो पीएमएफबीवाई/डब्ल्यूबीसीआईएस/सीपीआईएस/यूपीआईएस के तहत कवरेज अनिवार्य है।

Job By Education

Most Important