जानें इस पोस्ट में क्या क्या हैं
Bihar Nal Jal Yojna: आप सभी के समक्ष हम एक लेख लेकर उपस्थित हुए है, जो आप सभी के लिए अतिआवश्यक है हम सभी जानते हैं कि, जल ही जीवन है क्योंकि जितने भी प्राणी है वो सभी बीना पानी के जीवित रहना असंभव है तथा आप सभी जानते ही होंगे कि, आज कल लगभग सभी जगहों पर स्प्लाई वाला पानी उपयोग होता है.
जिसमें बिजली का भी उपयोग होता है. तथा मौसम या किसी प्रकृति आपदा की वजह से बिजली नहीं आती है, तो ऐसे में पानी सप्लाई में परेशानी होने लगती है. इसलिए बिहार सरकार ने एक योजना चलाई है, Bihar Nal Jal Yojna इस योजना में बिजली नहीं होने पर भी पानी सप्लाई हो सकती है,
क्योंकि बिहार सरकार ने फैसला की है कि, अब पानी टंकी पर सोलर प्लेट लगवाया जाएगा, जिससे सौर ऊर्जा का अत्यधिक उपयोग होगा तथा बिजली नहीं रहने पर भी पानी सप्लाई में कोई रुकावट नहीं होगी. इसी संबंध में हम एक लेख तैयार किए हैं
Bihar Nal Jal Yojna इस लेख में हम मुख्य प्रकार से यह जानकारी देंगे कि, अब आप सभी बीना बिजली के भी सप्लाई वाला पानी से वंचित नहीं रह पायेंगे. इसकी सम्पूर्ण जानकारी के लिए आपकों हमारे इस लेख को ध्यान से अध्यन करना होगा जिससे आप भी इसका लाभ उठा सकेंगे.
अब हम अपने इस लेख में, आपको न सिर्फ बिहार नल जल योजना से जुड़ी जानकारी देंगे इसके अलावा हम, आपको इस योजना के अंतर्गत जारी नये आंकडो से जुड़ी जानकारी भी देने की कोशिश करेंगे. इसकी विस्तृत जानकारी हासिल करने के लिए आपको हमारे साथ अंत तक बने रहना होगा.
Bihar Nal Jal Yojna – Overview
Name of the Article | Bihar Nal Jal Yojna |
Type of Article | Latest Update |
Article Useful | For All of Us |
Detailed Information of Bihar Nal Jal Yojna? | Please Read the Article Completely. |
यह भी पढ़ें : डाक विभाग में 44228 पदों पर भर्ती आवेदन शुरू, भरें यह फॉर्म
पानी की सप्लाई में न हो बाधित इसलिए सौर ऊर्जा का होगा उपयोग,
अब हम इस लेख में, आप सभी परिवारो तथा नागरिको को विस्तारपूर्वक तैयार किए गए Bihar Nal Jal Yojana से जुड़ी जानकारी देना चाहते हैं इसके मुख्य पंक्तियां कुछ निम्न प्रकार से हैं –
Bihar Nal Jal Yojna – संक्षिप्त परिचय
अब हम अपने इस लेख में, आप सभी बिहार के तमाम नागरिको तथा परिवारो को जल विभाग, बिहार सरकार द्वारा ” बिहार नल जल विभाग ” की ओर से नये प्रोजेक्ट पर काम शुरु किया गया है जिसमें बिजली न रहने के बावजूद भी परिवारो को 24/7 पानी की सप्लाई की जा सकें. जिसको लेकर हम रिपोर्ट तैयार किए हैं तथा अब हम, आप सभी को इस लेख की सहायता से विस्तारपूर्वक Bihar Nal Jal Yojna नामक तैयार किए गए रिपोर्ट की जानकारी देंगे जिसके लिए आप ध्यान एकत्र करके हमारे इस लेख को जरूर पढ़ेंगे.
बिना बिजली के हो पानी सप्लाई इसलिए पानी टंकी पर लगेगें सोलर प्लेट
अब हम यहां पर, आप सभी को जानकारी देना चाहते है कि, जल विभाग के अंतर्गत यह प्रयास किया जा रहा है कि, बिजली न रहने पर भी पानी के रोक – टोक आपूर्ति की जा सकें इसलिए जल विभाग द्वारा ” बिहार नल जल योजना ” के अंतर्गत स्थापित पानी की टंकियो पर ” सोलर प्लेट ” लगवाई जाएगी जिससे आम जनता तथा परिवारो को बिना बिजली के भी पानी की पूर्ति की जा सके.
पानी की टंकी पर सोलर प्लेट को लेकर विभागीय मंत्री श्री. नीरज कुमार सिंह ने क्या कहा?
मिली सूचना के अनुसार अब आप सभी पाठको को सूचना देना चाहते है कि, पानी की टंकी पर सोलर प्लेट लगाए जाने को लेकर विभागीय मंत्री श्री. नीरज कुमार सिंह ने अपडेट जारी किए है कि, पहले चरण में 10-15 योजनाओं में पानी टंकी पर पायलट प्रोजेक्ट के अंतर्गत इसका क्रियान्वयन होना है तथा उसके बाद इस पर आगे बढ़ा जाएगा.
यह भी पढ़ें : इस तारीख से होगा टीचर ट्रांसफर पोस्टिंग के लिए आवेदन
पानी की टंकियो को ” स्काई ब्लू और सफेद रंग ” से रंगा जाएगा
उसके बाद जल विभाग, बिहार सरकार ने, यह भी जानकारी व्यक्त किए है कि, आने वाले भविष्य में जल्द ही जल विभाग द्वारा ” बिहार नल जल योजना ” के अंतर्गत स्थापित पानी की टंकियो / वाटर पोस्ट को ” स्काई ब्लू तथा सफेद ” रंग से रंगा जाएगा जिससे दूर से ही इनकी पहचान की जा सकें.
पानी की बर्बादी न हो इसलिए ” पुशअप नल ” लगाए जाएंगे
अब वहीं दूसरी ओर हम, आपको सूचित करना चाहते है कि, जल की बर्बादी न हो इसलिए ” पुशअप नल ” लगाया जाएगा जिसको दबाने से पानी प्राप्त होगा तथा छोड़ने पर स्वतः जल बंद हो जाएगा जिससे पानी की बर्बादी को रोका जा सकें.
जल विभाग ने चापाकल को लेकर जारी किये नये आंकड़े
- ताजा मिली आंकड़ो के मुताबिक़, 1500 नए चापाकल को गाड़ा गया है,
- 4,290 नए चापाकल गाड़ने का उद्देश्य रखा गया है,
- पहले से गाड़े गये कुल 79,748 चापाकलो की मरम्मत की गई है,
- जल विभाग के पास वर्तमान में कुल 497 वाटर टैंक है,
- पेयजल की किल्लत वाले नौ जिलों में 83 टैंकर से जलापूर्ति हो रही तथा
- इसके अलावा 15 वाटर एटीएम भी जलापूर्ति के लिए उपलब्ध हैं इत्यादि.
जल संबंधी किसी शिकायत के समाधान के लिए हेल्पलाइन नंबर एवं व्हाट्सअप नंबर हुआ जारी
- अब हम अपने इस लेख के अंतिम चरण में आ पहुंचे हैं. अब हम आपको जानकारी देना चाहते है कि, Bihar Nal Jal Yojana के अंतर्गत अगर आपको जल संबंधी किसी भी परेशानी के समाधान के लिए हेल्पलाइन नंबर – 18001231121 को जारी किया गया है तथा
- इसके बाद आम नागरिको की सुविधा हेतु व्हाट्सअप नंबर को जारी किया गया है जो की 8544429024 है जिस पर आप डायरेक्ट किसी भी जल संबंधी परेशानी की शिकायत कर सकते है इत्यादि
ऊपर दिए गए सभी पंक्तियों की सहायता से हम आपको विस्तारपूर्वक रिपोर्ट की जानकारी दिए जिससे आप इस रिपोर्ट का पूरी फ़ायदा उठा सकें.
________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये जुड़ जाइए
Whatsapp Group 👉 | Click Here |
Follow on Google 👉 | Click On Star |