जाने इस पोस्ट में क्या-क्या है
Bihar Niyojit Teacher: अगर आप बिहार के रहने वाले सरकारी शिक्षक है तो आज का हमारा यह लेख आपके लिए है आपको बता दें, Bihar Niyojit Teacher के लिए एक नई आफत शुरू हो गई है. ऐसे में वे नियोजित शिक्षक जिन्होंने सक्षमता परीक्षा पास किया है, वे अपना सर्टिफिकेट और डिग्री दिखाने से बच रहे हैं.
सर्टिफिकेट जांच से बच रहें नियोजित शिक्षकों
हम आपको बता दें कि, शिक्षा विभाग के द्वारा Niyojit Teacher को सरकारी कर्मी का दर्जा देने हेतु सक्षमता परीक्षा का आयोजन किया गया था. इसमें शामिल होने वाले अधिकांश नियोजित शिक्षकों के सर्टिफिकेट जांच से बच रहें हैं. इसे लेकर जिला मुख्यालय में गठित टीम ने बिहार के सभी जिलों को ऐसे शिक्षकों की सूची भेजी है, जिसमें जिलों को स्कूल में उनकी उपस्थिति देखने को कहा गया है.
इसके साथ ही, बिहार शिक्षा विभाग के द्वारा जांच से गायब शिक्षकों के फर्जी होने की आशंका जताई गई है. बिहार में सक्षमता परीक्षा में शामिल होने वाले नियोजित शिक्षकों के सर्टिफिकेट की जांच में टीईटी के एक रोल नंबर पर दो अभ्यर्थियों के कई जिलों में नौकरी करने का मामला भी सामने आया है.
यह भी पढ़ें: 10वीं पास के लिए जारी हुई नई भर्ती, फॉर्म यहां भरें
Bihar Niyojit Teacher: एक ही रोल नंबर पर बहाल दो शिक्षक
हम आपको बता दें कि, जांच के दौरान जब एक ही रोल नंबर पर बहाल दोनों Niyojit Teacher टीईटी ही नहीं, मैट्रिक और इंटर के भी एक ही सर्टिफिकेट लेकर आए तो अधिकारी भौंचक रह गए. दोनों अभ्यर्थियों के शैक्षणिक प्रमाणपत्र भी एक ही हैं.
ऐसे 50 से अधिक अभ्यर्थियों को बिहार शिक्षा विभाग ने पकड़ा है जो ऐसी गड़बड़ी करते हुए पाए गए हैं. लंबे समय से फर्जी सर्टिफिकेट पर बिहार के नियोजित सरकारी शिक्षक बने हुए थे. हम आपको बता दें कि इस मामले में केवल बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में ही आधा दर्जन से अधिक शिक्षक पकड़े गए हैं.
Bihar Niyojit Teacher: जांच में सही पाए जाने पर औपबंधिक क्लीन चिट
हम आपको बता दें कि, राज्यस्तरीय जांच टीम में शामिल एक अधिकारी ने बताया कि, अगर एक रोल नंबर के दो शिक्षक चिन्हित किए गए, तो जांच में उनके कागजात दो स्तर की जांच में सही मिले हैं, उन्हें औपबंधिक क्लीन चिट दी गई है.
करीब 600 Bihar Niyojit Teacher की सूची जारी की गई है जिनमें उन्हें मूल कागजात साथ लेकर मुख्यालय में उपस्थित होने का निर्देश दिया गया है. दूसरे स्तर की जांच में 53 शिक्षकों को औपबंधिक क्लीन चिट मिली है. अब तक 100 से अधिक अभ्यर्थियों को औपबंधिक क्लीन चिट मिला है. 53 Bihar Niyojit Teacher की सूची जिलों को भेजी गई है
और जिला स्तर से एक बार और जांच कराने का आदेश मिला है, ताकि कोई गड़बड़ी न हो. जांच टीम में शामिल अधिकारी ने कहा कि, सभी जिलों को सर्टिफिकेट जांच से गायब शिक्षकों की सूची भेजी गई है. डीईओ जांच करेंगे कि, ये शिक्षक स्कूल में हैं या नहीं, उनका सर्टिफिकेट जिले में भी है, उसकी जांच भी की जाएगी. डीईओ की रिपोर्ट पर ही निर्णय लिया जाएगा.
यह भी पढ़ें: क्लर्क सहित विभिन्न पदों पर आवेदन शुरू
________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये जुड़ जाइए
Whatsapp Group 👉 | Click Here |
Follow on Google 👉 | Click On Star |