WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Bihar STET Answer Key 2024 Download Now – Check BSEB STET Provisional Key @biharboardonline.com

Facebook
WhatsApp
Telegram

Bihar STET Answer Key 2024 Download : Bihar School Examination Board – BSEB ने आज यानि 12 जुलाई 2024 को Bihar Secondary Teacher Eligibility Test – STET 2024 Paper 1 Provisional Answer Key जारी कर दिया हैं।

Bihar STET Answer Key 2024 Download

Bihar Secondary Teacher Eligibility Test – 2024 में शामिल होने वाले अभ्यर्थी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से Bihar STET Answer Key 2024 Download कर सकते हैं। बिहार बोर्ड उत्तर कुंजी के साथ ही Response Sheet भी जारी की हैं।

Bihar STET Answer Key 2024 Download करने के लिए, उम्मीदवारों को Bihar School Examination Board – BSEB के आधिकारिक पोर्टल https://www.bsebstet.com/ पर अपना लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करना होगा।

ये भी पढ़ें : HAL Executive Recruitment 2024

इसके साथ ही अगर किसी अभ्यर्थी को लगता है कि बिहार बोर्ड द्वारा जारी Bihar STET Answer Key 2024 में किसी प्रकार की त्रुटि है तो वे Bihar STET Answer Key 2024 Download को चुनौती दे सकते हैं।

Bihar STET Answer Key 2024 Download : आपत्ति दर्ज करने के लिए शुल्क

बताते चलें Bihar STET 2024 Paper 1 Provisional Answer Key पर आपत्ति दर्ज करने के लिए संबंधित अभ्यर्थियों को Debit Card/Credit Card/Net Banking के माध्यम से प्रति प्रश्न 50 रुपये की दर से निर्धारित शुल्क का भुगतान करना होगा।

आपत्तियां केवल Online Mode में ही स्वीकार की जाएंगी। निर्धारित अवधि के बाद या अन्य माध्यम से प्राप्त आपत्तियों पर विचार नहीं किया जाएगा। बोर्ड ने Social Media पर Notice जारी कर यह जानकारी दी है।

Bihar STET 2024 Answer Key Download : इस तारीख तक डाउनलोड कर सकेंगे आंसर की


जारी Bihar STET Answer Key 2024 Official Notice के अनुसार अभ्यर्थी 12 से 15 जुलाई तक Bihar STET Response Sheet 2024 Download और Bihar STET Answer Key 2024 Download कर सकेंगे और उस पर आपत्ति दर्ज कर सकेंगे।

Bihar STET 2024 Answer Key Download : इस दिन जारी होगी पेपर 2 की आंसर की

आपको जानकारी के लिए बता दें Bihar STET 2024 Paper 2 Response Sheet and Answer Key आगामी 17 जुलाई को जारी की जाएगी। अभ्यर्थी पेपर 2 की उत्तर कुंजी को 20 जुलाई तक चुनौती दे सकते हैं।

Bihar STET 2024 Exam Paper 1 के लिए 18 से 29 मई 2024 तक और Bihar STET 2024 Exam Paper 2 के लिए 11 से 20 जून 2024 तक आयोजित की गई थी।

Bihar Board जारी प्रोविजनल उत्तर कुंजी पर दर्ज आपत्तियों का मूल्यांकन करके Bihar Secondary Teacher Eligibility Test, STET 2024 Final Answer Key जारी करेगा।

ये भी पढ़ें : SBI SCO Recruitment 2024

Bihar STET Answer Key 2024 Download Kaise Kare?

  • सबसे पहले आधिकारिक बीएसटीईटी वेबसाइट पर जाएं। डाइरेक्ट लिंक नीचे दिया गया है।
Bihar STET Answer Key 2024 Download

  • इसके बाद आपको Click here for Objection STET, 2024 का लिंक दिखाई देगा, उसपर क्लिक करें ।
Bihar STET Answer Key 2024 Download
  • अपना Roll Number, Date of Birth & Mobile Number दर्ज करें.
  • Bihar STET Answer Key 2024 तक पहुंचें और इसे डाउनलोड करें.
  • वह Question ID चुनें जिसे आप चुनौती देना चाहते हैं.
  • Required Documents अपलोड करें और प्रति प्रश्न 50 रुपये का भुगतान करें.
  • अपनी आपत्तियों की समीक्षा करें और उन्हें भविष्य के संदर्भ के लिए सहेजें.

Bihar STET Answer Key 2024 Download : Click Here

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये जुड़ जाइए

Whatsapp Group 👉Click Here
Follow on Google 👉Click On Star

Job By Education

Most Important