जाने इस पोस्ट में क्या क्या है
BRABU UG Spot Admission 2024 : Babasaheb Bhimrao Ambedkar Bihar University – BRABU में 4 Year Graduation CBCS Session-2024-28 में रिक्त सीटों पर नामांकन को लेकर आवेदन की तिथि को बढ़ा दिया है.
बीआरएबीयू स्नातक नामांकन, परीक्षा व रिजल्ट से सम्बंधित कोई भी जानकारी न छूटे इसके लिए आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ जाए – यहां क्लिक करें
BRABU UG Spot Admission 2024 : 16 जुलाई तक थी अंतिम तिथि
BRABU DSW Dr. Alok Pratap Singh ने बताया की 4 Year Graduation CBCS Session-2024-28 में रिक्त सीटों पर नामांकन के लिए पहले 16 July 2024 तक आवेदन की लास्ट डेट थी.
छात्रहित में ध्यान रखते हुए कुलपति से आदेश लेकर आवेदन की प्रक्रिया को 19 से 24 जुलाई 2024 तक विस्तारित कर दिया गया है. यह नामांकन तीनों मेरिट लिस्ट से नामांकन के बाद शेष बचे हुए सीटों पर की जाएगी.
ये भी पढ़ें : BRABU PG 3rd Semester Admit Card Release
BRABU UG Spot Admission 2024 : 24 जुलाई तक खुला रहेगा पोर्टल
BRABU DSW Dr. Alok Pratap Singh ने बताया की स्नातक सत्र 2024-2028 में नामांकन के लिए 19 जुलाई से 24 जुलाई 2024 तक UMIS पोर्टल खुला रहेगा |
उन्होंने सभी प्राचार्य / प्राचार्या से अनुरोध किया है कि समय सीमा के अंदर ही नामांकन ले लेंगे और नामांकित छात्रों की सूची UMIS पोर्टल पर अपलोड कर दें।
BRABU UG Spot Admission 2024 Online Apply : Click Here
________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये जुड़ जाइए
Whatsapp Group 👉 | Click Here |
Follow on Google 👉 | Click On Star |