WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

BSNL Recharge Plan 399 : बीएसएनएल हुआ इतना सस्ता, Airtel – Jio को झटका

Facebook
WhatsApp
Telegram

BSNL Recharge Plan 399 : भारत की सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL सबसे सस्ते और किफायती प्रीपेड प्लान पेश करती है जो कि रिलायंस जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया जैसे निजी टेलीकॉम कंपनियों से बेहतर हैं. BSNL ने इन टेलीकॉम कंपनियों को टक्कर देने के लिए नए ऑफर्स और प्लान लेकर आती रहती है. BSNL के प्रीपेड रिचार्ज पोर्टफोलियो में कई आकर्षक प्लान आते हैं.

BSNL अपने रिचार्ज प्लान से वोडाफोन आइडिया की नाक में दम कर रखा है. आप सभी तो जानते ही हैं कि, भारत की प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों ने अपने रिचार्ज प्लान की कीमतें 25% तक बढ़ा दी हैं, और यही कारण है कि, लोग BSNL की ओर रुख कर रहे हैं.

BSNL Recharge Plan 399

BSNL Recharge Plan 399: BSNL मानसून ऑफर

अब BSNL लेकर आया है जबरदस्त ऑफर, जिसमें ग्राहकों को 3300GB डेटा मिलेगा. BSNL अपने ग्राहकों को प्रतिदिन नया सरप्राइज दे रहा है. सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL ने अब ग्राहकों के लिए मानसून डबल बोनांजा ब्रॉडबैंड ऑफर लेकर आया है.

BSNL के इस ऑफर में ब्रॉडबैंड के ग्राहकों को 3300GB डेटा वाले प्लान के लिए कम पैसे खर्च करने होंगे. BSNL कंपनी ने इसको लेकर अपनी आधिकारिक X हैंडल से यह ऐलान किया है.

यह भी पढ़ें: पांच दिन बंद रहेंगे दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक

आपको बता दें कि, BSNL ने भारत फाइबर ब्रॉडबैंड यूजर्स के लिए मानसून बोनांजा ऑफर पेश किया है. नए ब्रॉडबैंड ग्राहकों को 499 रुपये वाला प्लान अब 399 रुपये (BSNL Recharge Plan 399) में मिलेगा. शुरू के 3 महीने के लिए ग्राहकों को 399 रुपये ही देना होगा. इसके बाद रेगुलर 499 रुपये प्रति महीना के हिसाब से प्लान हेतु चार्ज देना होगा.

60Mbps की हाई स्पीड इंटरनेट

हम आपको बता दें कि, ग्राहकों को BSNL Recharge Plan 399 के जरिए 60Mbps की हाई स्पीड इंटरनेट का लाभ मिलेगा. कंपनी ने 3300GB की FUP यानी फेयर यूसेज पॉलिसी की लिमिट तय की है.

यानी ग्राहकों को 3300GB डेटा उपयोग करने की लिमिट दी गई है. यह लिमिट खत्म होने के बाद 4Mbps की स्पीड से अनलिमिटेड इंटरनेट मिलेगा. इसके साथ ही अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा पूरे देश भर के लिए इस BSNL Recharge Plan में दी जाएगी.

BSNL Recharge Plan 399 : BSNL के अन्य प्लान

BSNL भारत फाइबर के अन्य प्लान की बात की जाए तो BSNL कंपनी ने 599 रुपये प्रति महीने में 4000GB डेटा दे रही है. ग्राहकों को इस प्लान में 75Mbps की हाई स्पीड इंटरनेट दी जाती है. इसके साथ ही, यह ब्रॉडबैंड प्लान OTT बंडल ऑफर के साथ आता है. इसमें आपको Disney+ Hotstar का सुपर प्लान ऑफर मिलेगा.

वहीं, BSNL 599 रुपये में एक और फाइबर प्लान ऑफर करती है. इसमें आपको OTT का लाभ नहीं मिलेगा, लेकिन 100Mbps की स्पीड से 4000GB डेटा दिया जाएगा. BSNL कंपनी अपने सभी ब्रॉडबैंड प्लान में ग्राहकों को अनलिमिटेड लोकल और STD कॉल ऑफर कर रही है.

आप भी अगर BSNL के ग्राहक हैं या BSNL ब्रॉडबैंड का लाभ लेना हैं, तो आप हमारे इस लेख में दिए गए तीनों प्लानों का उपयोग कर सकते हैं और BSNL के हाई स्पीड इंटरनेट का लाभ प्राप्त कर सकते हैं.

BSNL पॉपुलर रिचार्ज प्लान

399 रुपये रिचार्ज वैधता – 70 दिन
439 रुपये रिचार्ज वैधता – 90 दिन
485 रुपये रिचार्ज वैधता – 82 दिन
599 रुपये रिचार्ज वैधता – 84 दिन
769 रुपये प्रीपेड प्लान वैधता – 84 दिन

यह भी पढ़ें: अलग-अलग पदों पर आई नई भर्ती, ऐसेकरना होगा आवेदन

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये जुड़ जाइए

Whatsapp Group 👉Click Here
Follow on Google 👉Click On Star

Job By Education

Most Important