English Skills for Youth: आप सभी भारतीय युवा जो बेरोजगारी मार झेल रहे है और अपने भविष्य को लेकर चिन्तित है उन सभी भारतीय युवाओं का Skill Development करने के लिए English Skills for Youth शुरु किया गया है जिसकी पूरी जानकारी हम, आप सभी को देंगे.
हम आप सभी को बता दें कि, English Skills for Youth के तहत देश के कुल 4 लाख युवाओं को British Council द्वारा Training दिया जायेगा जिसके लिए Microsoft से हाथ मिलाया गया है व इसकी पूरी न्यू अपडेट हम, आप सभी को English Skills for Youth को समर्पित अपने इस लेख की सहायता से देंगे.
सरकारी नौकरी Whatsapp ग्रुप में जुड़े
यहां क्लिक करें
English Skills for Youth?
हमारे देश मे लगातार बढ़ रही बेरोजगारी और कार्य – स्थलो पर बढ़ती असमानता को कम करने के लिए English Skills for Youth की पहल शुरु किया है इसको लेकर जारी सभी New Updates को हम, कुछ बिंदुओं की सहायता से प्रस्तुत करना चाहते है जो कि, इस प्रकार से हैं –
English Skills for Youth – 4 लाख भारतीयों को प्रशिक्षण
- भारत में बेरोजगारी की समस्या को दूर करने के लिए और भारतीयों का Skill Development करने के लिए English Skills for Youth को शुरु किया गया है,
- Skill Development के तहत भारत के कुल 4 लाख युवाओं को English Skills for Youth के तहत ब्रिटिश काउंसिल द्वारा प्रशिक्षण दिया जायेगा.
English Skills for Youth – 75% महिलाओं को किया जायेगा शामिल
- भारतीय युवाओं का Skill Development करने की इस पहल मे कुल 75% महिलाओं को शामिल किया जायेगा ताकि भारत की सभी महिलाओं व युवतियों का Skill Development किया जा सकेँ.
English Skills for Youth का मौलिक लक्ष्य क्या है?
- हम आप सभी को बता दें कि, English Skills for Youth अर्थात् ” युवाओं के लिए अंग्रेजी कौशल ” शुरु करने के पीछे का मौलिक लक्ष्य है भारत मे कार्य – स्थलो पर लगातार बढ रही भाषाओं व लैंगिन असमानता को दूर करना और
- साथ ही भारतीय युवाओं का Skill Development करना ताकि उन्हें बेरोजगारी की परेशानी का सामना ना करना पड़ें औऱ वे आत्मनिर्भर बनकर अपने उज्जवल भविष्य का निर्माण कर सकें,
- सामाजिक एंव आर्थिक रुप से हाशिये पर रहने वाले समुदायो के 18 से लेकर 25 वर्षीय युवाओं और खासतौर पर महिलाओं की आजीविका को नये अवसर प्रदान करना है.
English Skills for Youth – लैंगिक असमानता दूर करना लक्ष्य
- हम आप सभी महिलाओं व युवतियों को बता दें कि, English Skills for Youth के तहत भारत की कुल 75% महिलाओं व युवतियो को प्रशिक्षण दिया जायेगा,
- English Skills for Youth के तहत भारत की कुल 75% महिलाओं को प्रशिक्षण इसीलिए दिया जायेगा ताकि कार्य – स्थलो पर लगातार होने व बढ़ने वाले भाषाई एंव लैंगिक असमानता को जड़ से समाप्त किया जा सकें.
English Skills for Youth – आकर्षक एंव मुख्य बिंदु क्या है?
- भारत के सभी सरकारी Engineering Colleges मे अंग्रेजी भाषा के शिक्षको एंव प्लेसमेंट अधिकारीयो के Capacity Building पर फोकस किया जायेगा,
- हम आप सभी को बता दें कि, Microsoft और British Council द्वारा आयोजित संयुक्त विचार नेतृत्व मंचों के माध्यम से उद्योग जगत के साथ एक Interface स्थापित करने का पुरजोर प्रयास किया जायेगा आदि.
अन्त, इस तरह हमने आप सभी को पूरे विस्तार से न्यू अपडेट दिया गया ताकि आप इस English Skills for Youth का पूरा लाभ ले सकें.
________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें
Whatsapp Group 👉 | Click Here |
Telegram | Join Now |
Follow on Google 👉 | Click On Star |