WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Home Loan EMI : 30 लाख के होम लोन पर EMI कितना लगेगा, समझे कलकुलेशन

Facebook
WhatsApp
Telegram

Home Loan EMI : हर व्यक्ति का सपना होता है कि उनका अपना घर हो. इस महंगाई भरे दौर में हर कोई एक सस्ता और अच्छा घर खरीदना या फिर बनाना चाहता है. अगर आप भी अपने लिए एक अच्छा और किफायती घर खरीदने या बनाने की सोच रहे हैं और

आपके पास पैसे की कमी है, तो आप होम लोन लेने पर विचार कर सकते है. आज के अपने इस लेख में हम आप सभी को बताएंगे कि, कितने लोन पर आपको कितनी मासिक EMI भरनी होगी और इसके साथ क्या-क्या दस्तावेज़ की जरूरत हैं.

Home Loan EMI: कितनी होगी आपके होम लोन की EMI ?

हम आपको बता दें कि, अगर आप Home Loan लेते हैं तो इसकी EMI कितनी होगी, यह कई चीज़ों पर निर्भर करता है. जिनमें सबसे महत्वपूर्ण बातें निम्नलिखित हैं:

  • लोन की राशि: आप Home Loan लेते हैं तो इसका EMI कितना होगा यह इस बात पर निर्भर करता है कि आप कितने पैसे का लोन ले रहे हैं.
  • ब्याज दर: आपकी EMI पर बैंक कितना ब्याज ले रहा है.
  • लोन की अवधि: EMI कितना होगा यह इस बात पर निर्भर करता है कि आप लोन कितने समय के लिए ले रहे हैं.

यह भी पढ़ें: स्टेनोग्राफर बनने का मौका, 25,500 मिलेगी सैलरी

बताएं गए इन सब बातों का असर आपके मासिक EMI (Home Loan EMI) पर पड़ता है. हम आज के अपने लेख के माध्यम से इसे एक उदाहरण से समझाएंगे.

Home Loan EMI

Home Loan EMI: 30 लाख रुपये के होम लोन पर कितनी होगी मंथली EMI

माना कि, आपने SBI से 30 लाख रुपये का लोन 15 साल के लिए लिया है और इसका ब्याज दर 9.15% है. तो इस पर आपकी मासिक EMI 30,696 रुपये बनेगी. इस लोन पर आप 15 साल में कुल 25,25,329 रुपये ब्याज के तौर पर चुकाएंगे. 15 साल बाद SBI को आप कुल 55,25,329 रुपये चुकाएंगे, जिसमें 30 लाख रुपये मूलधन और 25,25,329 रुपये ब्याज शामिल होगा.

READ MORE  Northern Railway Vacancy 2024 : बिना परीक्षा दिए 10वीं पास को 4096 पदों पर रेलवे में नौकरी, करें आवेदन

Home Loan EMI: होम लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज़

हम आपको बता दें कि, अगर आप Home Loan के लिए आवेदन करते हैं तो आपको निम्नलिखित दस्तावेज़ की ज़रूरत होती है जो इस प्रकार है-

  • पहचान प्रमाण : आधार कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, बिजली का बिल, राशन कार्ड आदि।
  • उम्र प्रमाण : आधार कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड आदि.
  • आय का प्रमाण : सैलरी स्लिप या सैलरी अकाउंट का बैंक स्टेटमेंट.
  • फॉर्म 16 या आयकर रिटर्न : इसके लिए आपको पिछले छह महीने का बैंक स्टेटमेंट देना होगा.
  • गारंटी : कुछ संस्थान लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी, शेयर के कागजात, एनएससी, म्यूचुअल फंड, बैंक डिपॉजिट या अन्य निवेश के कागजात भी गिरवी रखने की मांग करते हैं.

इस तरह, अगर आप Home Loan लेते समय इन सब बातों और दस्तावेज़ों का ध्यान रखते है तो आपको एक अच्छा लोन प्लान (Home Loan EMI) मिल सकेगा और आप अपने घर के सपने को पूरा कर सकें.

यह भी पढ़ें: टैक्स असिस्टेंट, स्टेनोग्राफर और हवलदार पदों पर नई भर्ती, आवेदन शुरू

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये जुड़ जाइए

Whatsapp Group 👉Click Here
Follow on Google 👉Click On Star

Job By Education

Most Important