LNMU UG Admission 2023-27: ऐसे विद्यार्थी जो कि, LNMU से Graduation करने की सोच रहे है उन सभी विद्यार्थियो के लिए एक अच्छी खबर है क्योंकि LNMU Graduation Admission 2023 को लेकर जल्द ही Notification जारी किया जाएगा LNMU Graduation Admission 2023 से जुड़ी पूरी जानकारी हम, आप सभी को इस लेख मे देंगे.
साथ ही हम, आप सभी को बता दें कि, LNMU UG Admission 2023-27 के लिए Admission की तारीखों के बारे में भी बतायेंगे. हम, LNMU UG Admission 2023-27 की पूरी Live Update आपको देंगे और आप सभी को आवेदन से जुड़ी मांगे जाने वाले दस्तावेजो एंव योग्यताओं के बारे में भी बतायेगे ताकि आप सभी आसानी से इस LNMU UG Admission 2023-27 में आवेदन कर सके.
सरकारी नौकरी Whatsapp ग्रुप में जुड़े
यहां क्लिक करें
LNMU UG Admission 2023-27 : Highlights
Name of the University | Lalit Narayan Mithila University |
Article Name | LNMU UG Admission 2023-27 |
Who Can Apply | All India Eligibile Students Can Apply |
Semester | 1st |
Session | 2023 – 2027 |
Late Fee | 100 Rs Only |
Mode of Application | Online |
Online Application Starts From? | 25 May 2023 |
Last Date of Online Application? | 08 June 2023 |
Courses | B.A, B.Sc and B.Com ( Honours / General ) |
LNMU Graduation Admission 2023-27?
LNMU Graduation Admission 2023-27 को समर्पित इस लेख में हम, आप सभी विद्यार्थियो को Lalit Narayan Mithila University के तहत Graduate मे Admission से जुड़ी जानकारी विस्तार से देंगे LNMU Graduation Admission 2023-27 की जानकारी के लिए आप सभी को इस लेख को पूरा पढ़ना होगा.
हम आप सभी को बता दें कि, LNMU UG Admission 2023-27 में Admission हेतु आवेदन करने के लिए आप सभी को Online आवेदन करना होगा Online आवेदन में आप सभी को कोई परेशानी ना हो इसके लिए हम, आप सभी को LNMU UG Admission 2023-27 मे आवेदन प्रक्रिया की पूरी जानकारी देंगे ताकि आप सभी बिना किसी परेशानी के दाखिले के लिए अप्लाई कर सकें.
हम आप सभी को LNMU UG Admission 2023-27 को समर्पित इस लेख के अन्त में, कुछ महत्वपूर्ण लिंक्स प्रदान करेगे ताकि आप सभी विद्यार्थी इन लिंको की सहायता से बाधाहीन तरीके से आवेदन कर सकें.
Various Course Wise Required Educational Qualification For LNMU UG Admission 2023-27?
Course | Required Educational Qualification |
B.A Honours | 12वीं कक्षा में कम से कम 45 प्रतिशत अंको से उत्तीर्णता होनी चाहिए. |
B.Com Honours | 45% Marks in Commerce Subjects ( Accountency + Business Studies + Enterprenuership+ Business Economics ) For +2 Arts and Science Students Required MInimum 50% Marks |
B.Sc Honours | 45% Marks in the +2 Examinatino in the Conerned Subject. For Botany, Zoology Minimum 45% Marks in Biology in +2 Examination. |
B.A General | Students Should +2 Examination Passed. |
B.Com General | For Commerce Students +2 Examination Passed For Arts and Science minimum 45% of Marks |
B.Sc General | Pass in +2 Examination in science etc. |
Category Wise Required Application Fees For LNMU UG Admission 2023-27?
Category Required | Application Fees |
UR and OBC | ₹ 400 Rs (Expected) |
SC and ST | ₹ 400 Rs (Expected) |
Required Documents For LNMU UG Admission 2023-27
LNMU UG Admission 2023-27 दाखिला हेतु आवेदन करने के लिए कुछ दस्तावेजो की जरुरत पड़ेगी जो कि, इस प्रकार से हैं –
- Student’s Aadhar Card,
- Class 10th Marksheet and Certificate
- Class 12th Marksheet and Certificate,
- Provisional Certificate,
- Bank Account Passbook,
- Current Mobile Number,
- Passport Size Photographs,
- Address Proof,
- Caste Certificate (if applicable)
- Disability Certificate (if applicable),
- Income Certificate.
How to Apply Online For LNMU UG Admission 2023-27?
Lalit Narayan Mithila University के तहत स्नातक मे दाखिला हेतु आवेदन करने के लिए आपको इन Steps को Follow करना होगा जो कि, इस प्रकार से हैं –
- LNMU UG Admission 2023-27 में दाखिले हेतु Online आवेदन करने के लिए आप सभी को इसकी Official website के होम – पेज पर आना होगा.
- होम – पेज पर आप सभी को Student Support के टैब में ही Admission का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको Click करना होगा,
- Click करने के बाद एक नया पेज खुलेगा,
- इस पेज पर आपको Online Application for Admission in 4 Year Bachelor of Arts/Science/Commerce 2023-27LNMU UG Admission 2023-27 ( लिंक सक्रिय कर दिया गया है ) का Option मिलेगा जिस पर आपको Click करना होगा,
- Click करने के बाद एक नया पेज खुलेगा जहां आपको आवेदन संबंधी जरुरी दिशा – निर्देश प्रदान किये जायेगे जिन्हें आपको अपनी स्वीकृति देनी होगी,
- अब एक नया पेज खुलेगा जहां पर आपको Online आवेदन करें का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको Click करना होगा,
- Click करने के बाद इसका Application Form खुलेगा जिसे आपको भरना होगा,
- Application Form को भरने के बाद आपको मांगे जाने वाले सभी दस्तावेजो को Scan करके Upload करना होगा,
- दस्तावेजो को Scan करके Upload करने के बाद आपको अपने वर्ग व श्रेणी के अनुसार, आवेदन शुल्क का Online Payment करना होगा.
- अन्त में, आपको Submit के विकल्प पर Click करना होगा व इसकी रसीद प्राप्त कर लेनी होगी.
इस तरह आप सभी विद्यार्थी आसानी से इस विश्वविघालय में दाखिले हेतु Online आवेदन कर सकते है.
LNMU UG Admission Direct Link
Online Apply | Click Here |
Official Website | Click Here |
________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें
Whatsapp Group 👉 | Click Here |
Telegram | Join Now |
Follow on Google 👉 | Click On Star |
LNMU UG Admission 2023-27 F&Q
आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 मई, 2023 है। इच्छुक उम्मीदवार विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय प्रवेश 2023-24: एलएनएमयू पीजी प्रवेश 2023 की अंतिम तिथि 20 जून 2023 है। पीएचडी प्रवेश परीक्षा (पीएटी) के लिए आवेदन पत्र विश्वविद्यालय द्वारा अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर स्वीकार किए जाते हैं। विश्वविद्यालय बीए, बीकॉम, बीएससी, एमए, एमसीओएम और आदि जैसे विभिन्न स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम प्रदान करता है।
योग्यता डिग्री परीक्षा में उनकी योग्यता के आधार पर उम्मीदवारों को प्रवेश दिया जाता है। उम्मीदवारों को पहले आवेदन पत्र भरना होता है, जिसके बाद एक योग्यता सूची जारी की जाती है और चयनित उम्मीदवारों को आगे की प्रवेश प्रक्रिया पूरी करने की आवश्यकता होती है
ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय (LNMU), पूर्व में मिथिला विश्वविद्यालय, भारत में एक सार्वजनिक विश्वविद्यालय है।