Mahila Samman Savings Scheme : यदि आप भी Mahila Samman Savings Scheme का लाभ अपने इच्छानुसार Government तथा Private Bank में प्राप्त करना चाहते हैं तो बीना परेशानी के आप किसी भी Bank में Mahila Samman Savings Scheme के अंतर्गत Account Open करवा सकती है।
अब हम आप सभी को Mahila Samman Savings Scheme से संबंधित प्रत्येक जानकारी तथा Update विस्तार जनक बताने जा रहे है। आज के इस लेख में हम आप सभी को ना केवल Mahila Samman Savings Scheme के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे, इसके अलावा यह भी जानकारी देंगे कि आप कैसे जल्दबाजी में किसी भी Goverment तथा Private Bank में अपना Account Open करवा कर Mahila Samman Bachat Patra Yojna का लाभ उठाएंगे।
सरकारी नौकरी Whatsapp ग्रुप में जुड़े
यहां क्लिक करें
Mahila Samman Savings Scheme – Overview
Scheme Name | Mahila Samman Savings Letter Scheme |
Article type | Post Office Scheme |
Who can apply? | All Women and Girls of the Country Can Apply. |
When Was the Scheme Launched? | March 31, 2023 |
How to Apply in The Scheme? | Must Apply Through Offline. |
Detailed Information of New Update Please Read | The Article Completely. |
Mahila Samman Savings Scheme
महिलाओं के सामाजिक आर्थिक विकास के साथ महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए अपने हम इस लेख में Mahila Bachat Patra Yojna से जुड़ी कुछ आवश्यक जानकारी लेकर आए यह लेख पूर्ण रूप से महिलाओं को समर्पित है।
महिलाओं को Mahila Samman Savings Scheme के लिए Post Office में Account खुलवाने हेतु विवश होना पड़ता था। परंतु अब New Update के अनुसार देश की महिलाएं किसी भी Government या Private Bank में अपना Account खुलवा कर Mahila Bachat Yojna का लाभ ले सकती है.
आज हम आप सभी को Mahila Samman Bachat Patra Yojana के अंतर्गत Account खुलवाने से Related Offline प्रक्रिया के बारे में जानकारी देना चाहते हैं जिससे आप सभी को Account खुलवाने में किसी प्रकार की परेशानी ना हो। इसके साथ हम आप सभी को कुछ Link भी प्रदान करेंगे जिनके माध्यम से आप आसानी से अपना खाता खुलवाने हेतु जानकारी ले सकें।
पोस्ट ऑफिस की स्कीम से महिलाओं को मिली नहीं पहचान और उड़ान
- महिलाओं के सामाजिक और आर्थिक विकास के लिए Central Government के अंतर्गत Post Office द्वारा देश की सभी महिलाओं एवं युवतियों के लिए 31 March 2023 को राजपत्रित अधिसूचना को जारी करते हुए Mahila Samman Saving Scheme का आरंभ किया गया है।
- Mahila Samman Saving Scheme योजना का लक्ष्य ना केवल महिलाओं को खुद पर निर्भर बनाना है ,इसके अलावा उन्हें बचत करने के लिए प्रोत्साहित भी करना है। महिलाएं Mahila Samman Saving Scheme योजना में निवेश करके योजना का लाभ उठा सकती है।
₹1000 से लेकर पूरे ₹200000 के निवेश की सुविधा
- सभी महिलाएं एवं युवतियां Mahila Bachat Patra Yojna के अंतर्गत बचत सुविधा का लाभ उठाना चाहती हैं तो वे Mahila Bachat Patra Yojna में निवेश कर सकती है।
- Mahila Samman Saving Scheme योजना में महिलाएं केवल ₹1000 से अपना Account खुलवा सकती है।
- इसके अलावा Mahila Samman Saving Scheme योजना के अंतर्गत महिलाएं एवं युवतियां अधिकतम ₹200000 का निवेश कर सकती है इसकी सुविधा भी योजना के अंतर्गत दी गई है।
New Interest Rates का धमाकेदार लाभ मिलेगा
- Central Government द्वारा महिलाओं के लिए समर्पित इस योजना के अंतर्गत पूरे 7.5 की दर से महिलाओं को ब्याज उपलब्ध कराया जाएगा जिससे कि लाभार्थी महिलाएं बेहतर Return प्राप्त कर सकती है।
Quick Maturity का मिलता है लाभ
- जब आप Post Office की किसी दूसरे Bachat Yojna के लिए आवेदन करते हैं तब आप सभी को योजना की पूर्णतया के लिए कम से कम 5 वर्ष तक रुकना पड़ता है। वही सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत आप सभी को 21 साल तक भी प्रतीक्षा करना पड़ता है।
- Central Government की Mahila Samman Bachat Patra Yojna के अंतर्गत जल्द ही पूर्णतया लाभ प्राप्त होता है।
- क्योंकि इस Scheme के अंतर्गत आप सभी को योजना में पैसे जमा करने की ज्यादा – से – ज्यादा सीमा 2 साल है
- इस समयावधि के दौरान योजना पूर्णतया हो जाती है जिसके बाद आप अभी आसानी से Accounts Office में जाकर Form 2 भर कर अपना पैसा ब्याज के साथ वापस प्राप्त कर सकते है।
Maturity से पहले 40%
- Mahila Samman Bachat Patra Yojna Scheme के अंतर्गत महिलाओं को अपना पैसा Bank में रखने के लिए विवश नहीं किया जाता है।
- यदि महिला लाभार्थी Bank से पैसा निकालना चाहती है तो ऐसी परिस्थिति में कुछ खास प्रावधान तय किए गए है।
- Accounts के पूर्णतया होने की समयावधि 2 साल है परंतु यदि इससे पहले भी महिला 1 साल के दौरान अपना पैसा निकालना चाहती है तब ऐसी परिस्थिति में महिलाएं Form 3 भरकर अपनी कुल राशि का 40% हिस्सा निकाल सकती है।
किसान प्राइवेट बैंकों में खुलवा सकते हैं
Central Government ने अब Mahila Samman Bachat Patra Yojna के अंतर्गत अब सभी Bank में Account खोलने की सुविधा आरंभ कर दी गई है। इसके अंतर्गत अब किसी भी Bank में अपना Account खुलवा सकती है नीचे Private Bank की सूची दी गई है जहां
- आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank)
- एक्सिस बैंक (Axis Bank)
- एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank)
- आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank) आदि।
Required Eligibility For Mahila Samman Savings Scheme?
Mahila Samman Bachay Patra Yojna के अंतर्गत Bank में अपना Account खुलवाने के लिए निम्न योग्यता दी जा रही है जो कि इस प्रकार से है –
- आवेदनकर्ता मुख्य रूप से महिला, युवती या बालिका होना चाहिए आवेदनकर्ता मूल रूप से भारतीय नागरिक होना आवश्यक है
- यदि महिलाएं युवती या बालिकाएं ऊपर दी गई योग्यता को पूर्ण करते हैं तब Mahila Samman Bachat Patra Yojna में निवेश करके प्राप्त कर सकती हैं
Required Documents For Mahila Samman Savings Scheme?
Mahila Samman Bachat Yojna के अंतर्गत अपना Account खुलवाने के लिए महिलाओं को निम्न दस्तावेजों को एकत्र करना आवश्यक है जो की इस प्रकार से है-
- आवेदन करने वाली महिला या युवती का Aadhar Card
- PAN Card
- Bank Account Passbook
- Active Mobile Number
- At Least Four Passport Size Photographs
ऊपर दिए गए दस्तावेजों को एकत्रित करके महिला द्वारा आसानी से Mahila Samnan Bachat Yojna का लाभ प्राप्त किया जा सकता है।
How to Open An Account In Mahila Samman Savings Scheme In Any Bank ?
- Mahila Samman Savings Scheme के अंतर्गत Account खुलवाने के लिए महिलाओं को अपने नजदीकी Branch या अपने इच्छानुसार किसी भी Branch पर जाकर Visit करना होगा।
- Bank Branch पर Visit कर लेने के बाद महिला को Mahila Samman Bachat Patra Yojana – Application Form को प्राप्त करना होगा ,
- अब आप सभी को दिए गए Application Form को ध्यान एकत्रित करके भरना होगा ,
- इसके साथ ही Application Form में मांगे गए आवश्यक दस्तावेजों को भी साथ में ले कर आना है,
- अब आप सभी को Account खुलवाने के लिए आपके द्वारा निश्चित की गई राशि और Application Form के साथ आवेदन से संबंधित सभी दस्तावेजों को साथ ले जाकर ध्यान एकत्रित कर के कार्यालय में जमा कर देना है,
बताएं गए जानकारी को Follow करके कोई भी महिला आसानी से किसी भी Bank में अपना Account खुलवा सकती है और Bachat Yojna का लाभ उठा सकती है।
Important Link
Application Form | Click Here |
________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें
Whatsapp Group 👉 | Click Here |
Telegram | Join Now |
Follow on Google 👉 | Click On Star |
Mahila Samman Savings Scheme F&Q
निर्मला सीतारमण ने केंद्रीय बजट 2023-24 में महिलाओं और लड़कियों के लिए एक छोटी बचत योजना, महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र की घोषणा की। MSSC एक 2-वर्षीय जमा योजना है, जो प्रति वर्ष 7.5% की ब्याज दर प्रदान करती है। यह योजना 31 मार्च 2025 तक दो साल की अवधि के लिए वैध है।
महिला सम्मान बचत पत्र भारतीय महिलाओं के लिए एक कार्यक्रम है, जो उन्हें पैसे बचाने और दो वर्षों के लिए 7.5% की ब्याज दर प्राप्त करने की अनुमति देता है। इस योजना को देश में स्थित किसी भी डाकघर से खरीदा जा सकता है। इस मामूली बचत योजना का उद्देश्य महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है।