जाने इस पोस्ट में क्या क्या है
NMR Portal : Allopathy Degree पानेवाले MBBS Doctors को अब National Medical Register Portal(NMR) पर अपने सभी डिग्री को Online Upload करना होगा.
NMR Portal : डॉक्टर डिजिटल प्लेटफाॅर्म पर शेयर करेंगे अपने पता और संबंधित जानकारी
मिली जानकारी के अनुसार, MBBS Degree लेने के बाद डॉक्टर्स National Medical Register Portal (NMR) पर आधार के साथ अपना Address और संबंधित जानकारी डिजिटल प्लेटफाॅर्म पर शेयर करेंगे.
National Medical Register Portal : एनएमआर भारत में तैयारी किया गया पंजीकृत डॉक्टरों के लिए डाटाबेस
आपको जानकारी के लिए बताते चलें की National Medical Register India में सभी MBBS पंजीकृत डॉक्टरों के लिए एक व्यापक और Dynamic Database के लिए तैयार किया गया है.
Bihar Jamin Sarvey 2024 : जाने किसका होगा गैर-मजरूआ जमीन? बिहार में जमीन सर्वे शुरू
वहीं नेशनल मेडिकल रजिस्टर की विशिष्टता यह है कि यह डॉक्टरों की Aadhar Card ID से जुड़ा हुआ है, जो चिकित्सक की प्रामाणिकता / Authenticity Of The Doctor सुनिश्चित करता है।
Bihar Medical Registration Council : बिहार मेडिकल रजिस्ट्रेशन काउंसिल में है 45 हजार चिकित्सक रजिस्टर्ड
आपके जानकारी के लिए बताते चलें की Bihar Council of Medical Registration Patna में भी 45 हजार डॉक्टर्स रजिस्टर्ड हैं. इन सभी का वास्तविक आंकड़ा National Medical Register पर दर्ज किया जायेगा.
राज्य मेडिकल रजिस्ट्रेशन काउंसिल इसमें मदद करेगी. सभी आंकड़े बिखरे हुए National Medical Register की आवश्यकता बहुत लंबे समय से महसूस की जा रही है. देशभर में Doctors Authentic Data महत्वपूर्ण है.
National Medical Register Portal : देशभर में बिखरे हुए डॉक्टरों का डेटा
बताते चलें की आज तक देशभर में Doctors Data बिखरे हुए रूप में है, जिसमें Modifications and Upgradations की आवश्यकता है, National Medical Register Portal यह सुनिश्चित करेगा.
Digital Health Eco System : डॉक्टरों की डिजिटल रजिस्ट्री बनाना उसके लिए एक महत्वपूर्ण कार्य
बताते चलें की भारत एक विशाल Digital Health Eco System बनाना चाहता है और डॉक्टरों की Digital Registry बनाना उसके लिए एक महत्वपूर्ण कार्य है.
व्यापक डेटा का अभाव था जो देश में डॉक्टरों की कुल संख्या, देश छोड़ने वाले डॉक्टरों की संख्या जैसे पहलुओं की विस्तृत और समग्र तस्वीर प्रदान कर सकेगा.
जिन्होंने प्रैक्टिस करने का अपना License खो दिया है, या उन डॉक्टरों की संख्या और विवरण जिन्होंने अपनी जान गंवायी है.
NMR Portal Registration Process : 13 लाख से अधिक डॉक्टरों के डेटा का प्रावधान होगा सुनिश्चित
बताते चलें की National Medical Register Portal (NMR) के लॉन्च होने से इसके 13 लाख से अधिक डॉक्टरों के डेटा का प्रावधान सुनिश्चित हो जायेगा.
खुशखबरी – महिला अपराधों पर बन रहा है सख्त कानून, महाराष्ट्र से पीएम मोदी का बड़ा एलान
NMR में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया बहुत ही सरल है. इससे सभी Medical Colleges/Institutes (राष्ट्रीय महत्व के संस्थान (INI) SMC पोर्टल पर आपस में जुड़े हुए हैं.
बताते चलें की कुछ डेटा जनता को दिखायी देगा और अन्य केवल National Medical Commission(NMC), State Medical Councils(SMC), National Board of Examinations(NBE) और मेडिकल में
Ethics and Medical Registration Board (EMRB), Medical Institutions (including INI etc.) and Registered Medical Practitioners (RMP) को आवश्यकताओं के अनुसार दिखायी देगा.
________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये जुड़ जाइए
Whatsapp Group 👉 | Click Here |
Follow on Google 👉 | Click On Star |