जाने इस पोस्ट में क्या क्या है
PM Internship Scheme 2024 : Union Budget 2024 में केंद्र की मोदी सरकार / Modi Government ने बेरोजगार युवाओं को रोजगार मुहैया कराने पर खास फोकस रखा है. PM Internship Scheme 2024
PM Internship Scheme 2024 : 500 कंपनियों में युवाओं को दी जाएगी इंटर्नशिप
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण / Union Finance Minister Nirmala Sitharaman ने रोजगार युवाओं को रोजगार देने के लिए संसद भवन में Budget 2024 पेश करने के दौरान अपने पिटारे से कई घोषणाएं की है.
सरकारी योजना / स्कॉलरशिप से सम्बंधित कोई भी जानकारी न छूटे इसके लिए आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ जाए – यहां क्लिक करें
अपने बजट भाषण में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण / Union Finance Minister Nirmala Sitharaman ने बताया है कि युवाओं को टॉप 500 कंपनियों में PM Internship Scheme 2024 दी जाएगी.
ये भी पढ़ें : PM Purvodaya Yojana 2024
साथ ही 5,000 रुपये के मासिक भत्ता अर्थात् Monthly Allowance के साथ 12 महीने की प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना / PM Internship Scheme 2024 का ऐलान किया है.
इसके अलावा Union Budget 2024 में निर्मला सीतारमण ने 2024-25 में हर साल 25,000 छात्रों की मदद के लिए Model Skill Loan Scheme में संशोधन का प्रस्ताव / Proposal किया है.
PM Internship Scheme 2024 : पांच करोड़ युवाओं को इंटर्नशिप देने का प्रावधान
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के Union Budget 2024 भाषण के अनुसार Employment And Skill Training से जुड़ी पांच योजनाओं के लिए दो लाख करोड़ रुपए की राशि रखी गई है.
इसमें 500 टॉप कंपनियों / Top 500 Companies में पांच करोड़ युवाओं को PM Internship Scheme 2024 देने का प्रावधान भी है. PM Internship Scheme 2024
PM Internship Scheme 2024 : पहली नौकरी तो मिलेंगे 15000 रुपये
Union Budget 2024 भाषण में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण / Union Finance Minister Nirmala Sitharaman ने बताया कि पहली नौकरी / First Job वालों के लिए एक लाख रुपए से कम सैलेरी होने पर,
Employees Provident Fund Organisation- EPFO में पहली बार Register करने वाले लोगों को 15 हजार रुपए की मदद तीन किश्तों में मिलेगी. 15 हजार की तीन किस्त सीधे EPFO Account में दी जाएगी।
PM Internship Scheme 2024 : पढ़ाई के लिए 10 लाख रुपए तक लोन पर मिलेगी छूट
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण / Union Finance Minister Nirmala Sitharaman ने 2024-25 में हर साल 25,000 छात्रों की मदद के लिए Model Skill Loan Scheme में संशोधन का प्रस्ताव किया है.
इसके तहत घरेलू संस्थानों अर्थात् Domestic Institutions में उच्च शिक्षा / Higher Education के लिए 10 लाख रुपये तक के Loan के लिए E-Voucher मिलेगा. हर साल 1 लाख छात्रों को सीधे ऋण राशि के 3% की वार्षिक ब्याज छूट / Annual Interest Discount मिलेगी.
ये भी पढ़ें : CTET Answer Key 2024 Release
PM Internship Scheme : 5 वर्षों में 4.1 करोड़ युवाओं मिलेगा रोजगार
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण / Union Finance Minister Nirmala Sitharaman ने बताया, ‘मुझे 2 लाख करोड़ रुपये के केंद्रीय परिव्यय / Central Outlay के साथ 5 वर्षों में 4.1 करोड़ युवाओं के लिए रोजगार,
कौशल और अन्य अवसरों की सुविधा / Facilitating skills and other opportunities के लिए 5 योजनाओं और पहलों के प्रधानमंत्री पैकेज / Pardhanmantri Package की घोषणा / Announcement करते हुए खुशी हो रही है.’ PM Modi Internship Scheme 2024
बकौल केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण / Union Finance Minister Nirmala Sitharaman, ‘इस वर्ष हमने शिक्षा, रोजगार और कौशल अर्थात् Education, Employment and Skills लिए 1.48 लाख करोड़ रुपये का प्रावधान किया है.
वहीं Union Budget 2024 में महिलाओं और लड़कियों अर्थात् Women And Girls को लाभ पहुंचाने वाली योजनाओं के लिए 3 लाख करोड़ रुपये की राशि का प्रस्ताव दिया गया है.
________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये जुड़ जाइए
Whatsapp Group 👉 | Click Here |
Follow on Google 👉 | Click On Star |