जाने इस पोस्ट में क्या क्या है
RRB ALP Application Status 2024 : Railway Assistant Loco Pilot Bharti 2024 के लिए Online Application Form इसी साल 20 January 2024 से 19 February 2024 तक आमंत्रित किए गए थे
आपको बताते चलें यह भर्ती Railway Assistant Loco Pilot के 18799 पदों के लिए आयोजित की जा रही है जिन अभ्यर्थियों ने Railway Assistant Loco Pilot Bharti 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है,
10वीं, 12वीं या स्नातक की डिग्री पर सरकारी नौकरी से सम्बंधित कोई भी जानकारी न छूटे इसके लिए आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ जाए – यहां क्लिक करें
उन्हें अपने Zones and Preferences ऑनलाइन बदलने का अवसर 29 July 2024 से 07 August 2024 तक दिया गया है।
ये भी पढ़ें : Bihar STET Result 2024 Release Date : बिहार एसटीईटी रिजल्ट 2024 इस दिन जारी होगा
RRB ALP Application Status 2024 : 18799 पदों पर होगी ALP की बहाली
आपको बताते चलें Railway Assistant Loco Pilot Recruitment 2024 Advertisement शुरुआत में 5696 पदों पर जारी किया गया था लेकिन बाद में पदों की संख्या को बढ़ाकर 18799 कर दिया गया था
इस भर्ती में अभ्यर्थियों को अपना जोन बदलने का अवसर दिया गया है Railway Assistant Loco Pilot Bharti 2024 के अभ्यर्थी अपनी प्राथमिकता के अनुसार Railway Zones ऑनलाइन चेंज कर सकते हैं।
RRB ALP Application Status 2024 : जल्द जारी होगा एग्जाम डेट नोटिस
Railway ALP Computer Based Exam 2024 का आयोजन August 2024 या September 2024 में किया जाएगा इसके लिए जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर Exam Date Notice जारी किया जाएगा।
RRB ALP Application Status 2024 : अभ्यर्थियों का एप्लीकेशन स्टेटस जारी
बताते चलें Railway Assistant Loco Pilot Bharti 2024 के Online Application Form की जांच पूरी हो चुकी है और अभ्यर्थियों का RRB ALP Application Status 2024 जारी कर दिया गया है।
Railway Assistant Loco Pilot Bharti 2024 में Online Apply करने वाले अभ्यर्थी रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना RRB ALP Application Status 2024 चेक कर सकते हैं।
RRB ALP Application Status : 29 जुलाई से 7 अगस्त तक संशोधन विंडो ओपन
आपको जानकारी के लिए बता दें की RRB ALP Application Status 2024 के बारे में आवेदक के Registered Mobile Number & Email ID पर SMS एवं Email भी भेजा जाएगा।
अभ्यर्थी 29 जुलाई से 7 अगस्त तक रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर संशोधन विंडो पर अपने यूजर क्रैडेंशियल के साथ लॉगिन कर Railway Zone में Edit कर सकते हैं एवं अपनी प्राथमिकता दर्ज कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें : Central Bank Supervisor Vacancy 2024 : सुपरवाइजर भर्ती के लिए आवेदन शुरू, वेतन ₹12000+
RRB ALP Application Status 2024 : आवेदन फॉर्म संशोधन प्रक्रिया
- सबसे पहले Indian Railway की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
- इसके बाद आपको Login पर क्लिक करना है
- इसके बाद अपने Registered Mobile Number or Email Address & Password की सहायता से लॉगिन कर लेना है।
- इसके बाद Online Application Form के संशोधन लिंक पर क्लिक करना है।
- और अपने Railway Zones को प्राथमिकता के अनुसार दर्ज करना है।
- दी गई जानकारी को Modification करने के बाद Application Form सबमिट कर देना है।
- इसका Print Out निकाल कर सुरक्षित रख लेना है।
Railway Application Form Status / Modification Link : Click Here