Sahara Refund Data: अगर आप भी Sahara Refund में निवेश किया है तथा अपने रुपयो का Refund लेने हेतु Apply करने हेतु इच्छुक है तो हम, आप सभी को जानकारी दें कि, Sahara Refund Data को जारी किया गया है Sahara Refund Data से संबंधित हम, आप सभी को पूरी जानकारी देंगे. इस के लिए आप सभी को अन्त तक हमारे लेख को पढ़ना होगा.
अब हम, आप सभी को जानकारी दें कि, Sahara Refund Data की सूचना के साथ हम, आप सभी को विस्तार पूर्वक Sahara Refund Portal 2023 Apply से संबंधित जानकारी देंगे. जिससे बिना किसी परेशानी के आप अपने पैसो के Refund करने के लिए Apply कर सके तथा Sahara Refund Data लाभ उठा सकें.
सरकारी नौकरी Whatsapp ग्रुप में जुड़े
यहां क्लिक करें
Sahara Refund Data – Overview
Name of the Portal | Sahara India Refund Portal |
Name of the Article | Sahara Refund Data |
Type of Article | Latest Update |
Sahara India Refund Apply Mode | Online |
Charges of Refund Application? | Free |
Sahara India Refund Online Apply Last Date Kya Hai? | Not Announced Yet…. |
For More Information | Please Read The Official Advertisement Compeletely. |
Sahara Refund Data?
यहां हम, आप सभी निवेशको को विस्तार पूर्वक Sahara Refund Data से संबंधित जानकारी देना चाहते है जो इस प्रकार से हैं –
सहारा इंडिया से इन निवेशकों का ही पैसा होगा वापस?
- हम, आप सभी को जानकारी दें कि, CRCS Sahara Refund Portal की सहायता से आप सभी निवेशक के सिर्फ ₹ 10,000 या इससे ज्यादा निवेशित अपनी राशि / पैसा को Return लेने हेतु Refund के लिए Apply कर सकते है,
- अगर आप भी Sahara India में ₹ 10,000 या इससे न्युन का निवेश किया है तो आप Refund के काबिल नहीं है तथा नही आप Refund के लिए Apply कर सकते है.
कौन कौन कर सकते है रिफंड हेतु अप्लाई ?
अब हम, आप सभी को जानकारी देना चाहते है कि, Sahara India के आप सभी निवेशको ने अगर Sahara India के इस Group में तो आप Refund करने के लिए Apply हेतु काबिल है जो इस प्रकार से हैं –
- Humara India Credit Cooperative Society Limited, Kolkata.
- Sahara Credit Cooperative Society Limited, Lucknow.
- Saharayan Universal Multipurpose Society Limited, Bhopal और
- Stars Multipurpose Cooperative Society Limited, Hyderabad etc.
ऊपर दिए गए सभी Group में निवेश करने वाले आप सभी निवेशक आसानी पूर्वक Sahara India में निवेश किये गये आप अपने पैसे को Refund करने के लिए Apply कर सकते है तथा Sahara Refund Data लाभ उठा सकते हैं.
मात्र 45 दिनों मे होगा पैसा वापस?
- अब हम, आप सभी को जानकारी दें कि, Sahara India के आप सभी निवेशक जो Sahara India में निवेश कर दिए हैं तथा Refund करने के लिए Apply हेतु इच्छुक है. तो उन्हें हम, जानकारी दें कि, Sahara Refund Portal पर Apply करने के बाद आप सभी के दस्तावेजो की जांच प्रताल की जायेगी तथा सभी दस्तावेज सही होने के बाद सिर्फ 45 दिनो के अंदर ही आप सभी का पैसा Refund हो जायेगा इत्यादि.
यूपी और बिहार के निवेशको ने किया है भारी निवेश – Sahara Refund Data?
- हम, अपने सभी निवेशको और पाठको को जानकारी देना चाहते है कि, उत्तर प्रदेश राज्य के कुल 85 लाख निवेशको ने कुल ₹ 22 हजार करोड़ रुपयो का निवेश किए है तथा
- बिहार राज्य के कुल 55 लाख निवेशको ने निवेश किया है तथा झारखंड राज्य के कुल 24 लाख निवेशको ने निवेश किया है इत्यादि.
अन्त में, इसी तरह हम आप सभी को विस्तार पूर्वक पूर्ण New Update की जानकारी देंगे जिससे आप सभी Sahara Refund Data Update का लाभ उठा सकें. तथा अपना सतत वृद्धि निश्चित कर सके तथा आप अपना पैसा Return ले सकें.
Required Documents For Sahara Refund 2023?
आप सभी निवेशक जो Sahara India Portal पर Refund करने के लिए Apply हेतु इच्छुक है तो उन्हें कुछ दस्तावेजो को एकत्रित करना होगा जो कि, इस प्रकार से हैं –
- Deposit certificate/ Passbook
- Claim Request Form
- PAN Card (if claim amount is Rs. 50,000/- and above) etc.
ऊपर दिए गए सभी दस्तावेजो को आप सभी को Scan करके Upload करना होगा जिससे आप सभी आसानी पूर्वक Refund करने के लिए Apply कर सके.
Step By Step Online Process of Sahara Refund Apply Online?
वो सभी निवेशक जो Sahara India Portal की सहायता से अपना पैसा Refund करने के लिए Apply हेतु इच्छुक है तो वे इन Steps को Follow करके Apply कर सकते है जो इस प्रकार से हैं –
1st Stage – Login & Apply Online
- Sahara Refund Apply Online हेतु आप सभी को सर्वप्रथम निवेशको को Sahara Refund Apply Online Official Website के Home Page पर जाना होगा जो, इस प्रकार का होगा –
- Home Page पर जाने के बाद आप सभी को Click on Depositor Registration का Option मिलेगा जिस पर आप सभी को Click करना होगा,
- Click करने के बाद आप सभी के समक्ष Sahara Refund Apply Online का एक New Page खुलेगा जो, इस प्रकार का होगा –
- अब आप सभी को मांगी जाने वाली सभी आवश्यक सूचना को दाखिल करना होगा तथा Proceed के Option पर Click करना होगा,
- Click करने के बाद आप सभी के समक्ष Sahara Refund Apply Online एक New Page खुलेगा जो, इस प्रकार का होगा –
- अब आप सभी को OTP Verification करना होगा तथा Proceed के Option पर Click करना होेगा तथा
- अन्त में, आप सभी को आपका अपना Login ID and Password मिलेगा, जिसे आप सभी को व्यवस्थित रूप से रखना लेना होगा.
2nd Stage – Login and Apply Online For Refund
- Portal पर सफलता से Registration करने के बाद आप सभी को Home Page पर जाना होगा जो, इस प्रकार का होगा –
- अब आप सभी को Depositor Login का Option मिलेगा जिस पर आप सभी को Click करना होगा,
- Click करने के बाद आप सभी के समक्ष Sahara India Refund Application Form खुल जायेगा जो, इस प्रकार का होगा –
- अब आप सभी को Sahara India Refund Application Form को ध्यान एकत्रित करके भरना होगा,
- मांगे जाने वाले सभी जरूरी दस्तावेजो को Scan करके Upload करना होगा तथा Proceed के Option पर Click करना होगा,
- Click करने के बाद आप सभी के समक्ष आवेदन की Slip खुलकर आयेगी जो, इस प्रकार की होगी –
- अन्त में, अब आप सभी को Submit के Option पर Click करना होगा इसके बाद आप सभी को आप सभी के आवेदन की रसीद मिलेगी जिसे आप सभी को Print Out निकल वाकर व्यवस्थित रूप से रख लेना होगा.
ऊपर दिए गए सभी Steps को Follow करके आप सभी आसानी पूर्वक Sahara India Refund के लिए Apply Online कर पायेगे तथा आप अपना पैसा Return ले पाएंगे.
Important Links
Official Website | Click Here |
Direct Link To Apply For Refund | Depositor Registration Depositor Login |
________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये जुड़ जाइए
Whatsapp Group 👉 | Click Here |
Follow on Google 👉 | Click On Star |
Sahara Refund Data F&Q
रिफंड सहारा समूह के नेतृत्व वाली 4 सोसायटियों के लिए होगा और पात्र उम्मीदवार अपने रिफंड की स्थिति को पंजीकृत करने या जांचने के लिए mocrefund.crcs.gov.in पोर्टल पर जा सकते हैं।.
वास्तविक जमाकर्ताओं को भुगतान उनके ऑनलाइन दावे दाखिल करने के 45 दिनों के भीतर, धन की उपलब्धता के अधीन, उनके बैंक खातों में जमा कर दिया जाएगा और उन्हें एसएमएस/पोर्टल के माध्यम से स्थिति की जानकारी दी जाएगी।
सीआरसीएस सहारा रिफंड पोर्टल के माध्यम से रिफंड का दावा करने के लिए पात्रता मानदंड क्या हैं? जिन जमाकर्ताओं ने रुपये का निवेश किया था। सहारा समूह की सहकारी समितियों में 10,000 या उससे अधिक रुपये तक के पहले भुगतान का दावा करने के पात्र हैं। पोर्टल के माध्यम से 10,000 रु.