जाने इस पोस्ट में क्या क्या है
Samvidhaan Hatya Diwas 25th June : Central Government ने हर साल 25 जून को ‘Samvidhaan Hatya Diwas’ के रूप में मनाने का फैसला लिया है। 25 जून को ‘Samvidhaan Hatya Diwas 25th June’ के रूप में मनाने को लेकर Government of India की ओर से Official Notification भी जारी कर दी गई है।
Samvidhaan Hatya Diwas 25th June : जारी अधिसूचना में क्या कहा गया है
Official Notification में कहा गया है, “25 June 1975 को आपातकाल की घोषणा की गई थी, उस समय की सरकार अर्थात् Government ने सत्ता का घोर दुरुपयोग किया था। Bharat के लोगों को देश के संविधान और Bharat के मजबूत लोकतंत्र पर दृढ़ विश्वास है।
ये भी पढ़ें : South Bihar Gramin Bank Closed 2024
इसलिए Bharat Sarkar ने आपातकाल की यानि Emergency Period के दौरान सत्ता के घोर दुरुपयोग का सामना और संघर्ष करने वाले सभी लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए ‘Samvidhaan Hatya Diwas 25th June’ घोषित किया है,
और भारत अर्थात् India के लोगों को भविष्य / Future में किसी भी तरह से सत्ता के घोर दुरुपयोग का समर्थन नहीं करने के लिए पुनः प्रतिबद्ध किया है।”
Samvidhaan Hatya Diwas 25th June : अमित शाह ने किया ट्वीट
बताते चलें की Government of India के फैसले को लेकर Union Home Minister Amit Shah ने Social Media प्लेटफॉर्म पर लिखा, “25 June 1975 को तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने तानाशाही मानसिकता का परिचय देते हुए,
देश पर आपातकाल /Emergency थोपकर हमारे लोकतंत्र की आत्मा का गला घोंट दिया था। लाखों लोगों को बिना किसी गलती के जेल में डाल दिया गया और Media की आवाज को दबा दिया गया।”
उन्होंने आगे लिखा, “Government Of India” ने हर साल Samvidhaan Hatya Diwas 25th June’ के रूप में मनाने का Decision किया है। यह दिन उन सभी लोगों के महान योगदान को याद करेगा, जिन्होंने 1975 के इमरजेंसी के अमानवीय दर्द को सहन किया था।”
________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये जुड़ जाइए
Whatsapp Group 👉 | Click Here |
Follow on Google 👉 | Click On Star |