जाने इस पोस्ट में क्या-क्या है
How to Save Income Tax : लोग इनकम टैक्स बचाने के लिए कई तरीके अपनाते हैं. अब इनकम टैक्स रिटर्न फाइल हो रहा है. जिसमें टैक्स की रकम कम करने के लिए लोग कई प्रयास कर रहे हैं हैं. लेकिन टैक्स बचाने का एक तरीका जो अक्सर चर्चा में रहता है, वह है पत्नी को घर का किराया देना है. अगर आप अपनी सैलरी के हाउस रेंट अलाउंस को टैक्स फ्री बनाना चाहते हैं, तो अपनी पत्नी को किराया दे सकते हैं.
जानिए 1,80,000 रुपये तक टैक्स बचाने का तरीका
आप जिस घर में रहते हैं, वह घर अगर आपकी पत्नी के नाम पर है तो आप उसमें रहने के लिए अपनी पत्नी को किराया दे सकते हैं. लेकिन इसके लिए आपको कुछ नियमों का पालन करना होगा.
इसके लिए सबसे पहले आपको पत्नी के साथ एक रेंट एग्रीमेंट बनवाना होगा. जिसमें किराए की रकम के साथ अन्य शर्तें भी लिखी होंगी. यह बिल्कुल वैसा ही बनबाना होगा जैसा किराएदार और मकान मालिक के बीच रेंट एग्रीमेंट बनता है.
टैक्स भुगतान में HRA का लाभ (How to Save Income Tax) उठाने के लिए आपको किराए की रसीद या फिर बैंक ट्रांसफर या चेक का ब्योरा देना होगा. यानी कि आपके पास मकान किराया देने का सबूत होना चाहिए.
यह भी पढ़ें: 10वीं पास के लिए सुनहरा मौका ! बिना परीक्षा मिलेगी नौकरी
इसके बाद आप टैक्स बचाने (How to Save Income Tax) के लिए नियोक्ता से प्राप्त HRA की राशि का दावा कर सकते हैं.
Save Income Tax : HRA की गणना कैसे करें
- हम आप सभी को बता दें कि, House Rent Allowance की गणना करने के लिए आपको तीन बातों का ध्यान रखना जरूरी है.
- आपको नियोक्ता से जो HRA की राशि मिली है.
- किराए की राशि का पचास प्रतिशत (मेट्रो शहरों के निवासियों के लिए) या 40% (गैर-मेट्रो शहरों में रहने वालों के लिए).
- आपके द्वारा भुगतान किए गए किराए में से मूल वेतन का दस प्रतिशत घटाने के बाद जो राशि बचती है.
- इन तीनों चरणों में से सबसे कम राशि पर टैक्स लगेगा.
Save Income Tax : इन बातों का ध्यान रखना होगा
- हम आपको बता दें कि, टैक्स बचाने के लिए पति-पत्नी के बीच Rent Agreement असली होना चाहिए.
- किराए के भुगतान का सबूत को भी रखना ज़रूरी है.
- पत्नी को अपने आयकर रिटर्न में किराए से होने वाली आय को दिखाना होगा.
अगर आप भी आयकर बचाने (How to Save Income Tax) के लिए हमारे द्वारा बताए गए इस तरीके को अपनाना चाहते हैं तो आपको इसका सही तरीके से और सावधानी से पालन करना होगा. इसके लिए आपको किसी चार्टर्ड अकाउंटेंट से भी सलाह लेना चाहिए.
यह भी पढ़ें: 10वीं पास के लिए होटल क्लर्क की भर्ती, जल्दी करें अप्लाई
________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये जुड़ जाइए
Whatsapp Group 👉 | Click Here |
Follow on Google 👉 | Click On Star |