WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Tempered Glass Manufacturing Business Idea 202 : करोड़पति बनाएगा टेंपर ग्लास का यह बिजनेस

Facebook
WhatsApp
Telegram

Tempered Glass Manufacturing Business: आजकल स्मार्टफोन के दौर में लोग अपने फोन को सुरक्षित रखने के लिए उस पर Temper Glass लगवाते है पहले लोग स्मार्टफोन खरीदने के बाद इस पर लेमिनेशन की पॉलिथीन या बिना किसी टेंपर्ड ग्लास के ही इस्तेमाल करते थे, लेकिन आजकल इसका इस्तेमाल काफी बढ़ गया है.

टेंपर्ड ग्लास टूट लगवाने के बाद एक बार गिरने के बाद मोबाइल की डिस्प्ले नहीं टूटती है बल्कि इसके बदले मोबाइल का Temper Glass टूट जाता है. यही कारण है कि टेंपर्ड ग्लास बार-बार इस्तेमाल किया जाने वाला एक अच्छा स्रोत बन गया है और मार्केट में भी इसका मांग काफी बढ़ा है.

लेकिन क्या आपने सोचा है कि, इसकी लागत वाकई में कितनी है? हालांकि मार्केट में कोई भी Temper Glass आपको 50 से 100 रुपये के आसपास में बिक जाता है, लेकिन क्या आप जानते हैं इस पर मात्र 10 रुपये की ही लागत होती है.

ये भी पढ़ें : Bihar Graduation Scholarship 2024 : 40 हजार स्नातक पास छात्राओं के खाते में 50-50 हजार जारी, Direct Check Payment Status

तो अगर आप भी टेंपर्ड ग्लास का बिजनेस (Tempered Glass Manufacturing Business) करना चाहते हैं, तो हम आप सभी को आज अपने इस लेख के माध्यम से टेंपर्ड ग्लास की मैन्युफैक्चरिंग के साथ इसके मार्केटिंग और बिक्री के बारे में भी पूरी जानकारी देंगे.

Tempered Glass Manufacturing Business

अगर आपको भी टेंपर्ड ग्लास का बिजनेस (Tempered Glass Manufacturing Business) शुरू करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको सबसे पहले टेंपर्ड ग्लास के कच्चे माल की जरूरत होगी. इसके लिए आपको एंटी शॉक स्क्रीन प्रोटेक्टर फिल्म (Anti Shock Screen Protector Film) और

एक ऑटोमेटिक टेंपर्ड ग्लास मेकिंग मशीन (Automatic Tempered Glass Making Machine) खरीदना होगा, जिसमें सॉफ्टवेयर के जरिए स्मार्टफोन का टेंपर्ड ग्लास बनाया जाता है.

हम आपको बता दें कि, एडवांस टेंपर्ड ग्लास मेकिंग मशीन (Advanced Tempered Glass Making Machine) के जरिए टेंपर्ड ग्लास बनाना आसान है. इस मशीन में कई तरह के विभिन्न सॉफ्टवेयर दिए गए हैं,

READ MORE  SBI Bank Home Loan : एसबीआई बैंक दे रहा 50 लाख होम लोन, जाने कितनी चुकानी होगी ईएमआई

और इस्तेमाल करने के बाद आप पूरी तरह ऑटोमेटिक मशीन से टेंपर्ड ग्लास बना सकते हैं. इसके, अलावा आप इस मशीन के एप्लीकेशन के जरिए किसी भी तरह का टेंपर्ड ग्लास बना सकते हैं.

Tempered Glass Manufacturing Business

टेम्पर ग्लास बिज़नेस करने पर लाइसेंस लेना जरूरी

हम आप सभी को बता दें कि, Tempered Glass Manufacturing Business शुरू करने के लिए आपको लाइसेंस लेना जरूरी होता है ताकि कारोबार करने में आपको कोई कानूनी दांवपेंच का सामना न करना पड़े.

Tempered Glass Manufacturing Business शुरू करने के लिए आपको रजिस्ट्रेशन करवाने के बाद इस बिजनेस में करीब 1.5 लाख रुपये की लागत लगेगी. एक बार यह काम शुरू करने के बाद, आप घर बैठे 1.5 से 2 लाख रुपये महीना कमा सकते हैं.

Tempered Glass Manufacturing Business: एक टेंपर्ड ग्लास बनाने में कितना आता है खर्च

हम आपको बता दें कि, एक टेंपर्ड ग्लास बनाने में लगभग 10 से 15 रुपये का खर्च आता है, जिसे आप मार्केट में 100 से 200 रुपये में बेच सकते है. हालांकि इसमें क्वालिटी का अंतर होता है, लेकिन मार्केट में कई ऐसे सस्ते टेंपर्ड ग्लास भी हैं जिनकी लागत काफी कम होती है.

Tempered Glass Manufacturing Business: मार्केट कितने तरह के टेंपर्ड ग्लास है

हम आप सभी को बता दें कि, मार्केट में अभी 2D, 3D, 4D, 5D, 9D, और 11D जैसे अलग-अलग Temper Glass आते हैं, जिनकी कीमत अलग-अलग होती है. अगर आप Temper Glass Business शुरू करते हैं, तो आपको इक्विपमेंट के साथ यह सभी सामान भी दिए जाएंगे,

जिससे आप सभी प्रकार के टेंपर्ड ग्लास बना सकते हैं. इस बिजनेस को आप घर बैठे शुरू करके महीने के 1.5 से 2 लाख रुपये की कमाई कर सकते हैं. तो अगर आप भी Tempered Glass Manufacturing Business शुरू करना चाहते हैं, तो आज ही इससे जुड़े सामान और लागत की तैयारी में लग जाएं.

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये जुड़ जाइए

Whatsapp Group 👉Click Here
Follow on Google 👉Click On Star

Job By Education

Most Important