Business Ideas: छोटे शहरों में रहने वाली कई महिलाओं को काम करने के सही मौके नहीं मिलते, यहीं कारण है कि महिलाएं कुछ कर नहीं पाती.
ऐसे कई धर है जहां महिलाओं को बाहर काम करने के लिए मनाही होती हैं. ऐसे में महिलाएं चाह कर भी काम नहीं कर पाते.
सरकारी नौकरी Whatsapp ग्रुप में जुड़े
यहां क्लिक करें
इसलिए अगर महिला चाहे तो घर से ही अपना Business शुरू करने के लिए एक बेहतरीन विकल्प तलाश सकते है. इससे महिलाएं अपनी Facility के मुताबिक घर से ही पैसे कमा सकते हैं.
और अपनी सुविधानुसार काम कर सकती हैं. अपने घर के कामों से फुर्सत निकाल कर आप इसे कर सकते हैं. इस Business के लिए आपको टाइम टेबल की कोई नहीं है.
जब भी आपको मौका मिले आप इसे कर सकते हैं. अगर आप Online Business कर रही हैं, तो आप अपने सामान के लिए घर बैठे ही लाखों ग्राहक पा सकती हैं.
सरकारी नौकरी Whatsapp ग्रुप में जुड़े
यहां क्लिक करें
इन 10 Business Ideas से होगी कमाई
Designer Bag Business : Bag हर व्यक्ति को जरूरी हैं. इसलिए Bag की Business में भी खूब कमाई है, आप मौके के अनुरूप जैसे Travel Bag,
Party Bag, Office Bag, Potli Bag, आदि डिजाइनर बैग का Business. कर सकते हैं.
Fashion Designing Business
अगर आपके पास Fashion Designing का अनुभव है, तो आप इस Business को अपने Designing की हुई कपड़े Online बेच सकती हैं.
लोगों को अगर आपके Designing किए कपड़े पसंद आए, तो इससे आप घर बैठे ही खूब पैसे कमा सकते हैं,
रेडीमेड कुर्ती, दुपट्टा, स्कार्फ, स्टॉल आदि का Business आराम से घर बैठे कर सकती हैं. या फिर Dress Material लहंगा साड़ी आदि का Business भी घर बैठे कर सकते हैं.
Fashion Jewelry Business
महिलाओं को सबसे ज्यादा Jewelry पसंद होती हैं, और हर मौके पर महिलाओं को Jewelry पहनना पसंद करते हैं.
महिलाओं को खास मौके जैसे पर्व त्योहार, दीपावली, दुर्गा पूजा, हर अवसरों पर ज्वेलरी पहनना पसंद हैं. इसलिए Jewelry Business में भी अपार संभावनाएं आपको मिलेंगे.
आप इसे अलग-अलग प्रांतों की खास डिजाइन की हुई ज्वेलरी जमा करके उन्हें बेच सकती हैं, या किसी अन्य प्रकार की Jewelry Business कर सकती हैं.
Beauty and Makeup Business
Beauty और Makeup का Business भारतीय बाजारों में लोकप्रिय है. इसे हर महिलाएं उमंग और खुशी के तौर पर करना चाहते हैं.
महिलाएं अगर Beauty Parlour का काम जानती हैं, तो इस Business को घर बैठे कर सकते हैं. इसमें Bridal Mehndi, Bridal Makeup, Eyebrow Hair Cutting, Bleach, आदि की
खुब Demand रहती है. इस Business को कर के महिलाएं अच्छी आमदनी घर बैठे कर सकती हैं.
Cooking Business
यदि आपको खाना बनाना आता है. और आपको Cooking करने का शौक है. तो आप इस Business को कर सकते हैं.
इसमें आप Cooking Classes से भी पैसे कमा सकते हैं. आप घर बैठे Tiffin Service, अचार, पापड़ मसाले, जैम जेली, नमकीन, बिस्किट, आइसक्रीम, केक इत्यादि का
Business भी कर सकती हैं. महिलाएं इसे शौकिया तौर पर कर सकते हैं, और आमदनी आपको हजारों में होगी.
यूट्यूब पर वीडियो डालकर
अगर आपको Video बनाना और फोटोग्राफी करना पसंद है, तो आप इसे अपने Business के तौर पर ले सकते हैं
आप छोटे-छोटे Video बनाकर, Memes बनाकर youtube पर डालकर पैसे कमा सकते हैं. इस Business में लाखों की आमदनी होती है.
इसमें आपको बस रोजाना 1 या 2 Video डालने होते हैं. मेहनत और सच्ची लगन हो तो आप करोड़पति भी बन सकते हैं.
गिफ्ट आइटम्स का Business
हमारे देश में शादी हो या विवाह ऐसे शुभ मौके पर गिफ्ट देने का प्रचलन है. आप Festival Season में डिजाइनर लिफाफे, डिजाइनर बास्केट, आदि बनाकर आप पैसे कमा सकते हैं.
Business of Art and Craft
Art and Craft एक ऐसा Business है, जिसे करके आप अधिक मुनाफा कमा सकते हैं. इसमें Designer Candles, दिए, लिफाफे, पेंटिंग इत्यादि को Online बेच कर भी पैसे कमा सकते हैं.
बच्चों का Tution
आप अगर पढ़े लिखे हैं. और आपको पढ़ाने का शौक है, तो इस शौक से आप घर बैठे पैसे कमा सकते हैं. आप 20 या 30 बच्चों को ग्रुप बनाकर Tution दे सकते हैं.
बच्चों को Tution देकर आप महीनों का हजारों रुपए कमा सकते हैं. बच्चों का Tution एक बेहतर विकल्प है और भारत में यह Business खूब चलता है.
बेबी सिटिंग केयर
आपको बच्चों से प्यार है, बच्चों के साथ रहना अच्छा लगता है, तो इस शौक को आप Business बना सकते हैं. छोटे-छोटे बच्चों को सही देखभाल कर सकते हैं.
आप अपने घर में ही “Baby Sitting Care” खोल सकते हैं. आजकल के अधिकतर महिलाएं काम करने बाहर चली जाती है, और
वह अपने बच्चे को “Baby Sitting Care” में रखकर Office जाते हैं. इस काम में मुनाफा भी बहुत है. हालांकि इस काम के लिए बहुत ही जिम्मेदारी उठाना पड़ता है. बच्चों को सही से देखभाल करनी पड़ती है.
Sarkari Naukri Bihar Whatsapp Group में जुड़ने के लिए – यहां क्लिक करें