WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Bihar College Fees: बिहार के सभी कॉलेजों में अब होगी एक समान फीस – राजभवन

Facebook
WhatsApp
Telegram

Bihar College Fees: अगर आप भी बिहार के विभिन्न कॉलेजों में वसूली की जाने वाली अलग – अलग फी शुल्क से हैरान है तो हम, आपको जानकारी देना चाहते है कि, आपके इस समस्या का हल कर दिया गया है

क्योंकि राजभवन, बिहार सरकार द्वारा सभी कॉलेजों में एक कोर्स के लिए एक समान फी शुल्क व्यवस्था लागू करने का आदेश जारी किया गया है तथा इसके लिए हम, आपको इस लेख की सहायता से विस्तारपूर्वक Bihar College Fees से संबंधित जानकारी प्रदान करेंगे

जिसकी पूरी जानकारी जानने के लिए आपको हमारे साथ अंत तक बने रहना होगा. हम अपने इस लेख में आपको विस्तारपूर्वक ना सिर्फ बी आर अम्बेडकर के कॉलेज फी शुल्क से संबंधित जानकारी प्रदान करेंगे

इसके अलावा बैठक में उपस्थित व्यक्तियों के लिस्ट एवं जिन विद्यार्थियों को इसका लाभ मिलेगा उनसे जुड़ी सभी आवश्यक जानकारी बताने का कोशिश करेगें इस तरह सभी जानकारी के लिए आपको हमारे इस लेख के अन्त तक पढ़ना होगा.

Bihar College Fees – Overview

Article NameBihar College Fees
Article TypeUniversity Update
Useful ArticleFor All of Us
बिहार कॉलेज फिस की विस्तृत जानकारीकृपया लेख को पूरा पढ़े

बिहार के सभी कॉलेजों में लागू होगी एक समान फी शुल्क, जाने क्या है राजभवन का आदेश और पूरी रिपोर्ट – Bihar College Fees?

Bihar College Fees – संक्षिप्त परिचय

अब हम इस लेख में, आप सभी पाठको एवं विद्यार्थियों को जानकारी देना चाहते है कि, मिली सूचना के अनुसार, राजभवन की ओर से डायरेक्ट आदेश जारी किया गया है कि, बी आर ए बी यू के सभी कॉलेजों में एक समान फी शुल्क लागू की जाए जिससे सभी विद्यार्थी अपने मन चाहा कॉलेजों में नामांकन करवा कर अपनी पढ़ाई पूरी कर सकेंगे.

यह भी पढ़े : आयुष्मान कार्ड ऑनलाइन आवेदन 2024 – पात्रता, डॉक्यूमेंट एवं डाउनलोड तरीका

किसी भी स्थिति में राजभवन द्वारा निर्धारित फी शुल्क से ज्यादा फी शुल्क नहीं लिया जाएगा

  • उसके बाद हम, आपको जानकारी देना चाहते है कि, बिहार विश्वविद्यालय के सभी कॉलेजों में एक ही कोर्स के लिए अलग – अलग फी शुल्क नहीं देना होगा,
  • बी आर ए बी यू के सभी कॉलेजों में स्नातक एवं अन्य किसी भी कोर्सेज के लिए एक समान फी शुल्क ली जाएगी किसी भी परिस्थिति में एक समान कोर्सेज के लिए ज्यादा फी शुल्क विद्यार्थियों से नहीं ली जायेगी जिससे विद्यार्थियों को इस नए नियम एवं एक समान फी शुल्क व्यवस्था का पूरा फायदा प्राप्त हो सकें.

एक समान फीस व्यवस्था लागू करने वाली बैठक मे कौन – कौन हुए उपस्थित?

मिली सूचना के अनुसार हम, आपको जानकारी देना चाहते है कि, पिछले मंगलवार को कुलपति प्रो. डीसी राय की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई जिस बैठक में उपस्थित होने वाले व्यक्ति कुछ निम्न प्रकार हैं –

  • डीएसडब्ल्यू प्रो. अभय कुमार सिंह,
  • साइंस के डीन डा. शिवानंद,
  • मानविकी के डीन प्रो. सतीश कुमार राय,
  • सोशल साइंस की डीन प्रो. संगीता रानी,
  • कामर्म के डीन प्रो. प्रेमानंद,
  • आरबीबीएम कालेज की प्राचार्या डॉ. ममता रानी समेत अन्य कॉलेजों के प्राचार्य और पीजी विभागों के अध्यक्ष उपस्थित हुए,
  • उसके बाद विशेष आमंत्रित व्यक्ति के रूप में रजिस्ट्रार प्रो. संजय कुमार, प्राक्टर प्रो. बीएस राय, परीक्षा नियंत्रक डा. टीके डे भी उपस्थित हुए इत्यादि

यह भी पढ़े : 20 हजार पदों पर होगी रेलवे में जूनियर इंजीनियर की भर्ती

जाने किन स्टूडेंट्स को मिलेगा एक समान फीस व्यवस्था का लाभ

  • उसके बाद हम, आपको जानकारी देना चाहते है कि, सभी वर्ग की छात्राओं के साथ अनुसूचित जाति एवं जनजाति के विद्यार्थियो को एक समान फी शुल्क व्यवस्था का लाभ प्राप्त होगा इसके अंतर्गत इन्हें सभी फी शुल्क देना होगा,
  • बी आर एस बी यू में यूजी से लेकर पीजी नामांकन की पूरी खबर, यूनिवर्सिटी द्वारा राज्य सरकार को भेजा जाएगा जिसके बाद सरकार के स्तर से राशि विश्वविद्यालय को प्राप्त होते ही नामांकन के साथ अन्य मद के लिए गए पैसे संबंधित छात्र-छात्राओं के खाते में वापस कर दिए जाएंगे इत्यादि.

अब लेख के अंत में, इस प्रकार हम आपको विस्तारपूर्वक बी आर ए बी यू कॉलेज फि शुल्क से जुड़ी सभी जानकारी दिए जिससे आप सभी विद्यार्थी इसका पूरा फायदा उठा सकें.

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये जुड़ जाइए

Whatsapp Group 👉Click Here
Follow on Google 👉Click On Star

Job By Education

Most Important