जाने इस पोस्ट में क्या क्या है
Bihar DElEd Admission 2024 : Bihar DElEd Admission 2024 लेने से वंचित अभ्यार्थियों को Bihar School Examination Board- BSEB ने एक बार फिर से एडमिशन का मौका दिया है.
Bihar DElEd Admission 2024 : 27 जुलाई तक बढ़ी एडमिशन की तिथि
आपको बताते चलें Bihar School Examination Board- BSEB ने Bihar DElEd Colleges में Bihar DElEd Admission 2024 के लिए फर्स्ट मेरिट लिस्ट के आधार पर एडमिशन की तिथि बढ़ा दी है
बिहार डीएलएड एडमिशन 2024 से सम्बंधित कोई भी जानकारी न छूटे इसके लिए आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ जाए – यहां क्लिक करें
और अब Bihar DElEd 1st Merit List 2024 में शामिल स्टूडेंट्स 27 July 2024 तक Bihar DElEd Admission 2024 करवा सकते हैं. इससे पहले एडमिशन की अंतिम तिथि 23 July 2024 थी.
ये भी पढ़ें : CTET Answer Key 2024 Release Date
Bihar DElEd Admission : बिहार बोर्ड ने जारी किया लेटर
Bihar School Examination Board- BSEB ने सभी अभ्यर्थियों और सभी DElEd कॉलेज के प्राचार्य को डेट बढ़ाए जाने को लेकर लेटर भी जारी कर दिया है.
Bihar School Examination Board- BSEB ने सभी DElEd कॉलेजों को आदेश दिया है कि तिथि विस्तार के बारे में सभी DElEd कॉलेज अपने Notice Board पर जानकारी उपलब्ध करवा दें,
ताकि जो स्टूडेंट्स एडमिशन से वंचित होंगे उन्हें मौका मिल सके. Bihar Board ने आदेश में ये भी कहा है कि प्राचार्य द्वारा पोर्टल पर Online रूप से अगर 28 July 2024 तक अपडेट नहीं किया जाएगा,
ये भी पढ़ें : Bihar Police New Vacancy 2024
तो यह समझा जायेगा कि संबंधित स्टूडेंट्स Bihar DElEd Admission 2024 के लिए आवंटित कॉलेजों में उपस्थित नहीं हुए हैं.
वैसे सीटों को रिक्त मानते हुए समिति द्वारा Bihar DElEd 2nd Merit List 2024 एवं उसके बाद Bihar DElEd 3rd Merit List 2024 में जारी किया जाएगा और उसमें बाकी स्टूडेंट्स का नाम सम्मिलित नहीं किया जाएगा.
________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये जुड़ जाइए
Whatsapp Group 👉 | Click Here |
Follow on Google 👉 | Click On Star |