WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Bihar Sachivalaya Reporter Admit Card 2024

Facebook
WhatsApp
Telegram

Bihar Secretariat Reporter Admit Card 2024 : बिहार विधान परिषद रिपोर्टर भर्ती 2024 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवरो के लिए बड़ी खबर है। जिसके लिए प्रवेश पत्र 05 फरवरी 2024 को जारी कर दिया गया है।

बिहार विधानमंडल सचिवालय द्वारा भर्ती के लिए आवेदन पत्र जारी किया गया है, जो भी उम्मीदवार बिहार विधानमंडल सचिवालय रिपोर्टर पद के लिए आवेदन किया था , उनका प्रवेश पत्र (प्रवेश पत्र) जारि कर दिया गा है। बिहार विधान परिषद सचिवालय रिपोर्टर भर्ती के लिए सभी पात्र एवं इच्क्षुक अभ्यर्थी, 05 फरवरी 2024 से बिहार विधान परिषद की अधिकारिक वेबसाइट biharvidhanparishad.gov.in पर चेक कर सकते हैं।

इच्क्षुक एवं योग्य उम्मीदवार आवेदन करने से पहले अधिसूचना को ध्यान से पढ़े।

सरकारी नौकरी Whatsapp ग्रुप में जुड़े
यहां क्लिक करें

बिहार सचिवालय रिपोर्टर Admit Card 2024 कैसे डाउनलोड करे-

  • बिहार विधान परिषद सचिवालय रिपोर्टर भर्ती, एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको इसकी अधिकारिक वेबसाइट biharvidhanparishad.gov.in पर जाना होगा।
  • वेबसाइट के होम पेज पर आवश्यक सूचना : विज्ञापन संख्या:- 01/2024- प्रतिवेदक – एडमिड कार्ड डाउनलोड करे। लिंक पर क्लिक करे।
  • अब नए पेज पर आपको नाम एवं संख्या पासवर्ड दर्ज करके सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपका एडमिड कार्ड स्क्रीन ओपन हो जाएगा यहा से आप इसे डाउनलोड कर प्रिंटआउट आवाश्य निकाल ले।

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में किसी भी तरह की समस्या का समाधान करने के लिए अभ्यर्थी इस ईमेल पर blcsrecruitment@gmail.या हेल्प लाइन नंबर – – +91-9102054333/ 9102045444/333 से सहायता ले सकते हैं।

बिहार सचिवालय रिपोर्टर एडमिड कार्ड 2024 का अनुगमन-

उच्च अधिकारीबिहार विधान परिषद विधान परिषद सचिवालय
पोस्ट का नामरिपोर्टर (प्रतिवेदक)
अनुच्छेद नाम बीहार सचिवालय रिपोर्टर एडमिड कार्ड 2024
लेख श्रेणीप्रवेश पत्र
प्रवेश पत्र जारी होने के तिथि05 फ़रवरी 2024
परीक्षा की तिथि11 फ़रवरी 2024
एडमिड कार्ड मोड़ऑनलइन मोड़
अधिकारिक वेबसाईटbiharvidhanparishad.gov.

READ MORE  Railway NTPC New Vacancy 2024 : रेलवे में 11558 पदो पर एनटीपीसी की बंपर भर्ती, आवेदन शुरू

बिहार सचिवालय रिपोर्टर एग्जाम गाइडलाइंस –

एडमिड कार्ड जारी करने के लिए विभाग की ओर से एज़ॉमिड गाइडलाइंस को भी जारी किया जा रहा है। इस परीक्षा में भाग लेने वाले से उम्मीद है, इस बात का खास ध्यान रखने की वो एडमिड कार्ड की एक छाया प्रति अपने पास ही रख ले परीक्षा समाप्त होने के बाद प्रवेश पत्र (Admid Card ) जमा कर लिया जाएगा। परीक्षा केंद्र पर उसम्मीदवार 120 मिनट (2 घंटे) पहले अपनी स्थिति सुनिश्चित करें, निर्धारित समय के बाद परीक्षा हॉल में आपको प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

अभ्यर्थी इस खास बात का ध्यान रखें कि एडमिड कार्ड के साथ एक वैध पहचान पत्र साथ लेकर ही जाए। जिससे आपका भेरिफिकेशन हो सके। एडमिड कार्ड और वैध पहचान पत्र ना होने की स्थिति में आपको परीक्षा हॉल मे प्रवेश नही दिया जायगा।

यह भी पढ़े : BPSC TRE 3.0 Online Form 2024 (Link Active)

बिहार विधान परिषद रिपोर्टर रिक्त 2024, भर्ती विवरण-

वर्गनियमितवकायाकुल पोस्ट
UR010001
SC020103
ST000000
EBC020103
BCF000000
EWS020002
BC010102
कुल योग080311

यह भी पढ़े : SC ST OBC Scholarship 2024

बिहार विधान परिषद रिपोर्ट रिक्त 2024 वेतन-

वेतनमान: लेवल-9 रु.53,100/- से 1,67,800/- तक दीय जायँगे।

महत्वपूर्ण तिथिया-

अवेदन की प्रारंभिक तिथि10/01/2024
आवेदन करने की अंतिम तिथि30/01/2024
परीक्षा की तिथि11/02/2024
एडमिड कार्ड जारी होने की तिथि05/02/2024
उतर पुस्तिका जारी होने की तिथअधिसुचना के अनुसार
रिजल्ट जारी होने की तिथिअधिसुचना के अनुसार
परीक्षा की मोड़लिखित

आवेदन शुल्क/Fee –

Genral/OBC1200/-
SC/ST600/-

आवेदन शुल्क ऑनलाइन मोड़ मे किया जायगा जैसे : क्रेडिट कार्ड, डेविट कार्ड, नेट बैंकिंग, आदि।

आयुसीमा-

  • नयूनतम आयुसीमा :- 21 वर्ष
  • अधिकत्म आयुसीमा :- 40 वर्ष
  • अधिसुचना के अनुसार आयुसीमा मे और छुट दी जायगी।
Official websiteClick Here
Official Emailblcsrecruitment@gmail.com
HelpLine Nomber91-9102054333/ 9102045444/333

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये जुड़ जाइए

Whatsapp Group 👉Click Here
Follow on Google 👉Click On Star

Job By Education

Most Important