WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

BPSC TRE 3.0 Vacancy 2024 – Online Apply Date, Eligibility, Exam Date & Salary

Facebook
WhatsApp
Telegram

BPSC TRE 3.0 Vacancy 2024 – Online Apply Date, Eligibility, Exam Date & Salary :- बिहार में शिक्षक नियुक्ति की परीक्षा के इंतजार में अभ्यर्थी खुश हो सकते हैं। बिहार लोक सेवा आयोग (Bihar Teacher Recruitment 2024) ने तीसरे और चौथे चरण की शिक्षक बहाली की परीक्षा की तारीखें घोषित की हैं।

बीपीएससी के चेयरमैन अतुल प्रसाद ने तीसरे और चौथे चरण की परीक्षा की तारीखें घोषित की हैं। लेकिन यहाँ बदलाव भी हो सकता है। मार्च में तीसरे चरण और अगस्त में चौथे चरण की परीक्षा होगी।

सरकारी नौकरी Whatsapp ग्रुप में जुड़े
यहां क्लिक करें

Bihar Teacher Recruitment 2024

बिहार में टीचर की तीसरे चरण की भर्ती की तारीख का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए अब एक अहम समाचार है। आयोग ने तीसरे चरण की भर्ती का शेड्यूल जारी कर दिया है। जो भी इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी हैं, वे 10 फरबरी से ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकेंगे।

प्रशनउतर
भर्ती का चरणतीसरा चरण
आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि10फ़रवरी 2024
आवेदन करने की अंतिम तिथि23 फ़रवरी 2024
परीक्षा की तिथि07 से 17 मार्च 2024 तक
परीक्षा में प्रश्नों की संख्याप्राइमरी से प्लस टू तक
एससी-एसटी विभाग की वैकैंसीशिक्षा विभाग की वैकैंसी के साथ जोड़ा गया है
टीआरई 3.0 परीक्षाफरवरी में, जिसके चलते एसटीईटी अभ्यर्थियों में नाराजगी है क्योंकि उन्हें इसमें शामिल नहीं किया जाएगा
टीआरई 4.0 परीक्षाअगस्त मे होगी
परीक्षा का परिणाम22 से 24 मार्च के बीच आएगा, नेगेटिव मार्क्स नहीं दिए जाएंगे, लेंग्वेज क्वालिफाइंग ही होगा

BPSC तीसरे चरण की भर्ती आवेदन प्रक्रिया 10 फरवरी से

बीपीएससी के चेयरमैन अतुल प्रसाद ने बताया कि शिक्षक भर्ती फेज-3 के लिए 10 से 23 फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकेगा। और 7 से 17 मार्च के बीच तीसरे चरण की परीक्षा होगी।

इस भर्ती के लिए प्राइमरी से प्लस टू तक के लिए परीक्षा ली जाएगी। अतुल प्रसाद ने बताया कि एससी-एसटी विभाग की अधियाचना बाद में आने के चलते उसे शिक्षा विभाग की वैकैंसी (BPSC Recruitment 2024) के साथ जोड़ दिया गया है।

यह भी पढ़े : UP B.Ed JEE 2024 Joint Entrance Exam Eligibility, Apply Date, Application Fee

STET अभ्यर्थी हैं नाराज

बीपीएससी ने फरवरी में टीआरई 3.0 के लिए परीक्षा फार्म भरने और मार्च में परीक्षा लेने की तारीख तय की है। इससे एसटीईटी अभ्यर्थी नाराज हैं, क्योंकि उन्हें मार्च में होने वाली टीआरई 3.0 भर्ती परीक्षा में शामिल नहीं होने दिया जाएगा। इस कारण एसटीईटी अभ्यर्थियों में काफी मायूसी है।

BPSC TRE 4.0 परीक्षा अगस्त में

बीपीएससी के चेयरमैन ने बताया कि अगस्त में टीआरई 4.0 परीक्षा होगी। पहले मार्च में टीआरई 3.0 होगा। उन्होंने कहा कि सप्लीमेंट्री रिजल्ट नहीं आएगा, इसलिए सप्लीमेंट्री एग्जाम लिया जा सकता है।

अतुल प्रसाद ने बताया कि 22 से 24 मार्च के बीच तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा का रिजल्ट आएगा। टीआरई 3 में सप्लीमेंट्री रिजल्ट का कोई प्रावधान नहीं है। वे बताए कि नेगेटिव मार्क्स नहीं दिए जाएंगे और मल्टीपल रिजल्ट दिया जाएगा। लेंग्वेज क्वालिफाइंग ही होगा।

READ MORE  India Exim Bank Vacancy 2024 : एक्जिम बैंक में नौकरी पाने का जबरदस्त मौका, जाने योग्यता सैलरी

BPSC TRE 3.0 आवेदन शुल्क-

वर्गआवेदन शुल्क
Genral750/-
SC/ST200/-

BPSC TRE 3.0 Recruitment 2024 – वेतन विवरण

वर्गवेतनमान
मध्य विद्यालय (कक्षा 06 से लेकर कक्षा 08 तक)28,000/-प्रतिमाह
माध्यमिक विद्यालय (कक्षा 09 से लेकर कक्षा 10 तक)31,000/- प्रतिमाह
माध्यमिक विद्यालय (कक्षा 09 से लेकर कक्षा 10 तक) वे शेष विद्यालय शिक इंजीनियर31,000./- प्रतिमाह
उच्च माध्यमिक विद्यालय32,000/-प्रतिमाह

Important link:

Official websiteClick Here

आवश्यक सूचना (प्राचीन पात्रिका):

यह पुरी जानकारी हमारे पूरे BPSC TER 1.0 तथा BPSC TRE 2.0 पर आधारित है। जिसमे नई भर्ती विज्ञापन के अनुसार यथोचित बदलाव संभव है। और आपके द्वारा शामिल पाठको से मांगी गई सूची आपके विवेक पर आधारित है।

BPSC Teacher 3.0 Eligibility –

Middle School Class 6-8 Qualification-

  • प्रारंभिक शिक्षा मे दो सल के डिप्लोमा के साथ स्नातक की डिग्री या 50% अंको के साथ स्नातक मास्टर डिग्री के साथ बी.एड / 45% अंको के साथ स्नातक डिग्री और बी.एड (एनसिटीइ मापदंड )
  • 55% अंको के साथ बीएड स्पेशल या मास्टर डिग्री 3 साल का बी.एड – एम.एड कोर्स।
  • अधिक जानकारी के लिए अधिसूचना को ध्यान से पढ़े।

यह भी पढ़े : Best Career Options For Women

BPSC Teacher Class 9-10 Qualification –

  • न्यूनतम 50% अंको के साथ संबंधित विषय स्नातक/मास्टर डिग्री तथा बी.एड.
  • बिएड तथा बीएससीएड मे 4 साल की डिग्री।
  • एसटीईटी (एसटीईटी) अध्याय 1 – मे अध्ययन
  • नयुनतम 45% अंको के साथ संबंधित विषय मे स्नातक/ मास्टर डिग्री (2002 मापदंडो के अनुसार) और बी.एड डिग्री/बिएड तथा बीएससीएड मे 4 साल की डिग्री।

PGT Teacher Class 11-12 Qualification-

  • न्यूनतम 45% अंको के साथ संबंधित विषय स्नातक/मास्टर डिग्री (2002 मानको के अनुसार) और बी.एड डिग्री
  • न्यूनतम 50% अंको के साथ संबंधित विषय मे स्नातक/मास्टर डिग्री तथा बी.एड।
  • बिएड तथा बीएससीएड मे 4 साल के साथ संबंधित विषय मे मास्टर डिग्री।
  • न्यूनतम 45% अंको के साथ संबंधित विषय में मास्टर डिग्री (2002 मानको के अनुसार) और बी.एड डिग्री
  • 55% अंको के साथ मास्टर डिग्री और बीएड- मेड 3 साल की डिग्री ।
  • एसटीईटी (एसटीईटी) पेपर 2- मे पढाई

यह भी पढ़े : SC ST OBC Scholarship 2024

Direct Link To Apply OnlineClick Here
Direct Link To Download
Official Advertisement
Click Here
Official Public NoticeClick Here
Official WebsiteClick Here

सारांश

इस लेख के माध्यम से हम आपको BPSC TRE 3.0 रिक्ति 2024 के बारे में विस्तार से बताएंगे। ताकि आप इस बाज़ार परीक्षा में भाग ले सकें। लेख के अंतिम चरण में हमसे आशा है कि यह लेख आपको पसंद आएगा।

सरकारी नौकरी Whatsapp ग्रुप में जुड़े
यहां क्लिक करें
1. बिहार में शिक्षक भर्ती 2024 की तीसरे चरण की अपेक्षित तारीख क्या है?

बिहार लोक सेवा आयोग ने तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती की तारीखें 10 फरवरी से घोषित की हैं।

2. तीसरे चरण की भर्ती के लिए आवेदन कब शुरू होंगे?

तीसरे चरण की भर्ती के लिए आवेदन 10 फरवरी से ऑनलाइन शुरू होंगे।

3. आवेदन कैसे किया जा सकता है?

आवेदन ऑनलाइन आधिकारिक वेबसाइट पर किया जा सकता है।

4.टीआरई 3.0 भर्ती परीक्षा की तारीख क्या है और क्या है इसमें अभ्यर्थियों की नाराजगी का कारण?

टीआरई 3.0 की परीक्षा फरवरी में होगी, जिसके चलते एसटीईटी अभ्यर्थियों में काफी नाराजगी है क्योंकि उन्हें इसमें शामिल नहीं किया जाएगा।

बिहार बीपीएससी टीआरई 4.0 की परीक्षा की तारीख क्या है?

टीआरई 4.0 की परीक्षा अगस्त में होगी।

बिहार बीपीएससी शिक्षक परीक्षा का परिणाम कब आएगा और क्या विशेषताएँ हैं?

तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा का परिणाम 22 से 24 मार्च के बीच आएगा। नेगेटिव मार्क्स नहीं दिए जाएंगे और लेंग्वेज क्वालिफाइंग ही होगा।

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये जुड़ जाइए

Whatsapp Group 👉Click Here
Follow on Google 👉Click On Star

Job By Education

Most Important