BSSC Stenographer Vacancy 2023 : आज हम आप सभी को इस लेख के माध्यम से BSSC Stenographer Vacancy 2023 के बारे में जानकारी देंगे.
Bihar Staff Selection Commission (BSSC) के ओर से अच्छी भर्ती निकाली गई है. BSSC के द्वारा यह भर्ती Stenographer के कुल 232 पदों के लिए जारी की गई है.
आप भी अगर Bihar Staff Selection Commission (BSSC)में Stenographer के पदों पर अपना Carrier बनाने की सोच रहे हैं तो आपके लिए एक सुनहरा अवसर दिया जा रहा है.
हम आप सभी को बता दें कि, BSSC Stenographer Vacancy 2023 के लिए आवेदन ऑनलाइन के माध्यम से मांगी गई.
BSSC Stenographer Vacancy 2023 Apply को समर्पित इस लेख में हम आप सभी को इन BSSC Stenographer Vacancy 2023 से जुड़ी पूरी जानकारी विस्तार से देंगे
हम आप सभी को बता दें कि, BSSC Stenographer Vacancy 2023 के लिए आवेदन की प्रक्रिया 15 May 2023 से शुरू हो चुकी है
आवेदक BSSC Stenographer Vacancy 2023 के लिए आवेदन 14 June 2023 (ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि) तक कर सकते हैं.
आज हम आप सभी को BSSC Stenographer Vacancy 2023 को समर्पित इस लेख में BSSC Stenographer Vacancy 2023 से जुड़ी पूरी जानकारी विस्तार से देंगे
BSSC Stenographer Vacancy 2023 से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए इस लेख को पूरा जरुर पढ़ें.
सरकारी नौकरी Whatsapp ग्रुप में जुड़े
यहां क्लिक करें
BSSC Stenographer Vacancy 2023 Post Details
- Name Of Post : अनुदेशक (आशुलेखन )/ आशुलिपिक
- Total No Of Post : 232
Name Of Post | No Of Post |
Instructor (Stenography) | 07 |
Stenographer | 225 |
Total No Of Post | 232 |
BSSC Stenographer Vacancy 2023 Important Date
- Notification Released Date : 15 May 2023
- Start Date for Application : 15 May 2023
- Last Date for Application : 14 June 2023
- Application Mode : Online
Application Fee For BSSC Stenographer Vacancy 2023
- Gen/ OBC/ EWS : 540/-
- SC/ ST/ PwBD/ ExSM : 135/-
- All Female Candidates : 135/-
- Other State : 540/-
- Payment Mode : Online ( net Banking, Debit Card, Credit Card & UPI)
BSSC Stenographer Recruitment 2023 Age Limit
- Minimum Age Limit : 18 years
- Maximum Age Limit : 37 Years
- Age Limit As On : 01 Aug 2022
Educational Qualification For BSSC Stenographer Vacancy 2023
Name Of Post | Minimum Educational Qualification | Technical Eligibility |
अनुदेशक (आशुलेखन) | इंटरमीडिएट (10+2) उत्तीर्ण या समकक्ष | (आशुलेखन की गति 80 शब्द प्रति मिनट तथा हिंदी कंप्यूटर टाइपिंग की गति 30 शब्द प्रति मिनट तथा अंग्रेजी कंप्यूटर टाइपिंग की गति 35 शब्द प्रति मिनट) |
आशुलिपिक | इंटरमीडिएट (10+2) उत्तीर्ण या समकक्ष | (आशुलेखन एवं कंप्यूटर टंकण/ कंप्यूटर के बेसिक/ वर्ड्स प्रोसेसिंग का ज्ञान) |
BSSC Stenographer Recruitment 2023 Selection Process
- Written Exam
- Stenography Test
- Document Verification
- Interview
- Medical Examination
Required Document For BSSC Stenographer Vacancy 2023
- Aadhar Card
- Address Oroof
- Caste Certificate / EWS
- Post Related Educational Qualification Certificate
- Passport Size Photo
- Email Id
- Mobile Number
How To Apply BSSC Stenographer Vacancy 2023
- BSSC Stenographer Vacancy 2023 के लिए आवेदन के लिए आप सभी को इसके Official Website पर जाना होगा.
- BSSC Stenographer के होम पेज पर आपको BSSC Stenographer Vacancy का Click Here लिंक मिलेगा, जिसपर आपको Click करना है.
- अब खुले पेज में आपको Click Here For Registration पर Click करना है.
- Click करते हीं Registration Form खुल जायेगा, जिसमे पूछी गई सभी जानकारी को भरकर Submit करना है.
- अब आपके दिए गये Mobile Number पर Registration Number और Password मिलेगा, जिसकी सहायता से इसके Portal को Login कर लेना है.
- Login करने के बाद Application Form खुल जायेगा, जिसमे पूछी गई सभी जानकरी को भरना है.
- फिर मांगी गई सभी जरूरी दस्तावेजों को Scan कर Upload करना है.
- इसके बाद भरे गए Application Form को एक बार चेक करना है.
- अब अपनी Category के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान कर Application Form को Submit कर देना है.
- भविष्य की जरुरत के लिए Application Form का एक प्रिंट निकाल कर सुरक्षित रख सकते हैं.
इस तरह आपका Application इस BSSC Stenographer Vacancy 2023 के लिए पूरा हो जायेगा.
BSSC Stenographer Vacancy 2023 : Important Links
For Online Apply | Click Here |
Official Website | Click Here |
Sarkari Naukri Bihar Whatsapp Group में जुड़ने के लिए – यहां क्लिक करें
BSSC Stenographer Vacancy F&Q
बिहार कर्मचारी चयन आयोग (बीएसएससी) ने स्टेनोग्राफर के 232 पदों पर भर्ती निकाली है। इसमें स्टेनोग्राफर के 225 और स्टेनो इंस्ट्रक्टर के 7 पद हैं। रिक्त पदों में 37 पद अनारक्षित है
उम्मीदवार जो 18-37 वर्ष की आयु सीमा के भीतर हैं, वे बीएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर स्टेनोग्राफर पद के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 14 जून 2023 है।
एसएससी आशुलिपिक पाठ्यक्रम 2023 परीक्षा पैटर्न और पुस्तकों के साथ। एसएससी स्टेनोग्राफर सिलेबस में तीन सेक्शन होते हैं: जनरल अवेयरनेस, रीजनिंग और इंग्लिश लैंग्वेज। परीक्षा के दो चरण हैं: लिखित परीक्षा और कौशल परीक्षा। लिखित परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करने वाले उम्मीदवारों को एसएससी स्टेनोग्राफर स्किल टेस्ट के लिए बुलाया जाता है।
एसएससी स्टेनोग्राफर अंग्रेजी अनुभाग का समग्र कठिनाई स्तर आसान था और अच्छे प्रयासों को 85 से 90 माना जा सकता है। नीचे दी गई तालिका में अंग्रेजी के लिए एसएससी स्टेनोग्राफर परीक्षा विश्लेषण पर एक नजर डालें।
एसएससी स्टेनोग्राफर सिलेबस 2023 में तीन प्रमुख विषय शामिल हैं- जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग, जनरल अवेयरनेस और इंग्लिश लैंग्वेज एंड कॉम्प्रिहेंशन।