WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Income Tax 2024 : बाप-बेटे और पति पत्नी के बीच कितने कैश लेन-देन पर आएगा इनकम टैक्स का नोटिस?

Facebook
WhatsApp
Telegram

Income Tax: आप भी पिता पुत्र के बीच या पति-पत्नी के बीच पैसे का लेन-देन करते हैं तो आज का हमारा यह लेख आपके लिए है। दरअसल, हमारे सभी लेन-देन पर इनकम की नजर होती है। ऐसे में आपके मन में भी सवाल आता होगा कि क्या कैश लेन-देन पर भी Income Tax का नोटिस आ सकता है? हम आज के अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि आप अपने परिवार में कितना कैश लेन-देन कर सकते हैं।

Income Tax: इनकम टैक्स भेजता है नोटिस?

टैक्स एक्सपर्ट्स के अनुसार, अगर आप अपनी पत्नी को हर महीने घर खर्च के लिए पैसे देते हैं या गिफ्ट के तौर पर रकम देते हैं तो पत्नी पर Income Tax की जिम्मेदारी नहीं बनती है। ये दोनों ही तरह की रकम पति की इनकम के तौर पर ही मानी जाएंगी। Income Tax Department के द्वारा का इस रकम के लिए पत्नी को कोई नोटिस नहीं आएगा. लेकिन,

Income Tax

अगर इस पैसे को बार-बार पत्नी कहीं निवेश करती है और उसे इससे इनकम होती है तो होने वाली आमदनी पर टैक्स की देनदारी बनेगी। दूसरे शब्दों में समझें तो निवेश पर होने वाली आय की गणना साल-दर-साल आधार पर पत्नी की इनकम मानी जाएगी, जिस पर पत्नी को टैक्स चुकाना होगा।

यह भी पढ़ें: रक्षाबंधन से बहनों को हर महीने मिलेंगे इतने हजार रुपये

हम आपको बता दें कि, इनकम टैक्स की धारा 269SS और 269T के तहत अगर आप 20 हजार रुपये से ज्यादा के कैश लेन-देन करते हैं तो इस पर पेनल्टी लग सकती है। हालांकि, इसमें कई मामलों में छूट दी जाती है।

READ MORE  Bihar Vidhan Parishad Sachivalaya Vacancy 2024 : डाटा एंट्री ऑपरेटर सहित 12वीं पास को मौका

Income Tax: इन मामलों में है छूट

हम आपको बता दें कि, इन मामलों पर आयकर पर छूट मिलती है जैसे पिता-पुत्र, पति पत्नी और कुछ नज़दीकी रिश्तेदारों के बीच हुए लेन-देन पर भी पेनल्टी नहीं लगता है। इन मामलों में छूट दी गई है.

आसान शब्दों में आपको समझें तो इस रकम के लिए पत्नी को Income Tax Department का नोटिस नहीं आएगा। लेकिन, अगर पत्नी इस पैसे को बार-बार कहीं निवेश करती है और उसे इससे इनकम होती है तो उस आय पर टैक्स की देनदारी बनेगी।

यह भी पढ़ें: 10वीं पास वालों के लिए 2424 वैकेंसी, यहां से भरें फॉर्म

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये जुड़ जाइए

Whatsapp Group 👉Click Here
Follow on Google 👉Click On Star

Job By Education

Most Important