WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

UPSC NDA 2023: 395 पदों के लिए Notification जारी, ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

Facebook
WhatsApp
Telegram

UPSC NDA 2 2023 Notification: आज हम इस लेख के द्वारा आप सभी को UPSC NDA 2 2023 Notification के बारे में बताएंगे.

Union Public Service Commission (UPSC) की ओर से अच्छी भर्ती निकाली गई है. UPSC के तहत NATIONAL DEFENCE ACADEMY & NAVAL ACADEMY EXAMINATION (II), 2023 के कुल

सरकारी नौकरी Whatsapp ग्रुप में जुड़े
यहां क्लिक करें

395 पदों के लिए भर्ती जारी की गई है. आप भी अगर संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) में इन पदों पर अपना Carrier

बनाने की सोच रहे हैं तो आपके लिए Union Public Service Commission (UPSC) द्वारा एक बार फिर सुनहरा अवसर दिया जा रहा है.

हम आप सभी को UPSC NDA 2 2023 Notification को समर्पित इस लेख द्वारा बताना चाहते हैं कि आवेदक को इन पदों के लिए आवेदन Online करना होगा.

UPSC NDA 2 2023 Notification के इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 17 मई 2023 से शुरू कर दी गई है.

आप सभी को बता दें कि, इच्छुक आवेदक UPSC NDA 2 के लिए आवेदन 06 June 2023 (ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि) तक कर सकते हैं.

हम आप सभी को UPSC NDA 2 2023 Notification को समर्पित इस लेख में पूरे विस्तार से UPSC NDA 2 2023 Notification से जुड़ी पूरी देंगे

UPSC NDA 2 2023 Notification से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए आप सभी इस लेख को पूरा जरूर पढ़ें.

UPSC NDA 2 2023 Notification Post Details

  • Post Name : Lieutenant (Officer)
  • Total No. Of Post : 395
AcademyVacancy
NDA ( Army)208
NDA (Navy)42
NDA (Air Force- Flying Duty)92
NDA (Air Force- Ground Duty Tech)18
NDA (Air Force- Ground Duty Non-Tech)10
Naval Academy (NA)- 10+2 Cadet Entry Scheme 25
Total No. Of Post395

UPSC NDA 2 2023 Important Date

  • Notification Released Date : 17 May 2023
  • Start Date Of Application Submission : 17 May 2023
  • Last Date Of Application Submission : 06 June 2023
  • Modify Application Form : 07-13 June 2023
  • Examination Date : 03 Sep 2023
  • Application Mode : Online

Application Fee For UPSC NDA 2 2023

  • Gen/ OBC/ EWS : 100/-
  • SC/ST/ Sons of JCOs/ ORs/ Female : 0/-
  • Payment Mode :- Online (Net Banking, Debit Card, Credit Card And UPI)

UPSC NDA 2 2023 Age Limit

  • Age Limit : Candidates born not earlier than 02 Jan 2005 And not Later than 01 Jan 2008.

Educational Qualification For UPSC NDA 2 2023

Post Name Qualification
Army Wing12th Pass
Air Force/ Naval Wing12th Pass with Physics, Chemistry, Maths
Naval Academy (NA)12th Pass with Physics, Chemistry, Maths

UPSC NDA 2 2023 Selection Process

  • Written Exam (900 Marks)
  • Service Selection Board (SSB- 900 Marks)
  • Documents Verification
  • Medical Examination

Exam Pattern For UPSC NDA 2 2023

SubjectMarksTime
Paper-I: Mathematics3002.5 Hours
Paper-II: General Ability TestEnglish: 200 GK: 4002.5 Hours
Total900 Marks

UPSC NDA 2 2023 Minimum Height

  • Armed Forces: 157 cm (Gorkhas: 152 cm)
  • Flying Branch: 163 cm
  • A 2 cm Allowance in Height will be Given to Candidates Below 18 yrs at the Time of Examination
READ MORE  Bihar Polytechnic Counselling 2024 : बिहार पॉलीटेक्निक काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन शुरू, Best Link Active

How To Apply UPSC NDA 2 2023 Online

  • UPSC NDA 2 2023 के लिए आवेदन हेतु आपको इसके Official Website पर जाना होगा.

  • होम पेज पर आपको One-time registration (OTR) for examinations of UPSC and online Application के Link पर Click करना है.
  • अब आपको New Registration पर Click करना है.
  • Click करते हीं Registration Form खुलेगा, जिसमे पूछी गई सभी जानकारी को भरकर Submit करना है.
  • Submit करते हीं आपके दिए गये Mobile Number पर User ID and Password मिल जायेगा, जिसकी सहायता से इसके Portal को Login करना है.
  • Login होते हीं आपके Application Form खुल जायेगा, जिसमे पूछी गई सभी जानकारी को सही भरना है.

  • फिर मांगी गई सभी दस्तावेजों को Scan कर Upload करना है.
  • इसके बाद भरे गए Application Form को एक बार Check कर ले.
  • फिर अपनी Category के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान कर Application Form को Submit कर देना है.
  • भविष्य की जरुरत के लिए Application Form स्लिप का एक Print निकाल सुरक्षित रख सकते हैं.

इस तरह आपके आवेदन UPSC Assistant Commandant Recruitment 2023 के लिए पूरा हो जायेगा.

UPSC NDA 2 2023: Important Links

For Online ApplyClick Here
Check Official NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये जुड़ जाइए

Whatsapp Group 👉Click Here
Follow on Google 👉Click On Star

UPSC NDA 2 2023 F&Q

1. What is the date of NDA 2 exam 2023?

वर्ष में दो बार आयोजित, 2023 के लिए एनडीए परीक्षा अप्रैल और सितंबर में आयोजित की जाएगी.

2. Can I give NDA 2 2023?

एनडीए के लिए उपस्थित होने के योग्य होने के लिए आयु पात्रता मानदंड यह है कि उम्मीदवार की आयु 16.5 वर्ष से 19.5 वर्ष के बीच होनी चाहिए। एनडीए 1 2023 के पात्र होने के लिए उम्मीदवार का जन्म 2 जुलाई 2004- 1 जुलाई 2007 के बीच होना चाहिए और एनडीए 2 2023 के लिए उम्मीदवार का जन्म 2 जनवरी 2005 से 1 जनवरी 2008 के बीच होना चाहिए।

3. How to apply for NDA 2 exam 2023?

उम्मीदवार जो राष्ट्रीय रक्षा अकादमी और नौसेना अकादमी परीक्षा (II) के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in के माध्यम से अपना पंजीकरण करा सकते हैं। शेड्यूल के अनुसार, एनडीए और एनए (II) के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 17 मई से 06 जून, 2023 तक की जाएगी।

4. क्या मैं एनडीए 2 2023 दे सकता हूं?

एनडीए के लिए उपस्थित होने के योग्य होने के लिए आयु पात्रता मानदंड यह है कि उम्मीदवार की आयु 16.5 वर्ष से 19.5 वर्ष के बीच होनी चाहिए। एनडीए 1 2023 के पात्र होने के लिए उम्मीदवार का जन्म 2 जुलाई 2004- 1 जुलाई 2007 के बीच होना चाहिए और एनडीए 2 2023 के लिए उम्मीदवार का जन्म 2 जनवरी 2005 से 1 जनवरी 2008 के बीच होना चाहिए।

5. Can we give NDA 2 times in a year?

जब तक आप 19.5 वर्ष के नहीं हो जाते, तब तक आप इस परीक्षा को जितनी बार चाहें उतनी बार दे सकते हैं। यूपीएससी के मार्गदर्शन के अनुसार, एनडीए में प्रयासों की संख्या पर कोई सीमा नहीं है। हालाँकि, उम्र पर प्रतिबंध है, जो 19 साल और 6 महीने है।

6. Can I give NDA 2 without giving NDA 1?

हां, उम्मीदवार एनडीए 1 और 2 दोनों परीक्षाओं में शामिल हो सकते हैं, बशर्ते वे पात्रता मानदंडों को पूरा करते हों। परीक्षा के लिए निर्धारित शैक्षिक योग्यता कक्षा 12 पास है।

7. Can 20 year old apply for NDA?

परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के लिए एनडीए की आयु सीमा 16.5-19.5 वर्ष के बीच होनी चाहिए। उम्मीदवार का जन्म 2 जुलाई 2004 से पहले और 1 जुलाई 2007 के बाद का नहीं होना चाहिए।

Job By Education

Most Important